भारत ने सुहल जूनियर निशानेबाजी विश्व कप के लिए 39 सदस्यीय टीम चुनी

गौतमी भनोट और स्वाति चौधरी (राइफल), अभिनव चौधरी और शुभम बिस्ला (पिस्टल) तथा सबीरा हैरिस और हरमेर सिंह लाली (शॉटगन) जैसे उभरते हुए निशानेबाजों को भी टीम में जगह मिली है

Update: 2023-04-13 12:43 GMT

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने जर्मनी के सुहल में एक से छह जून तक होने वाली आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर राइफल/पिस्टल/शॉटगन निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को 39 सदस्यीय टीम घोषित की। जूनियर विश्व कप के बाद कोरिया में चांगवोन में जुलाई में जूनियर विश्व चैंपियनशिप भी होगी।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) द्वारा घोषित टीम में कई ऐसे निशानेबाज हैं जो पिछले कुछ समय से जूनियर स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें पिस्टल वर्ग में सिमरनजीत कौर बरार, राजकंवर सिंह संधू और समीर तथा राइफल वर्ग में अभिनव शॉ और धनुष श्रीकांत के अलावा शॉटगन वर्ग में शार्दुल विहान और प्रीति राजक शामिल हैं।

गौतमी भनोट और स्वाति चौधरी (राइफल), अभिनव चौधरी और शुभम बिस्ला (पिस्टल) तथा सबीरा हैरिस और हरमेर सिंह लाली (शॉटगन) जैसे उभरते हुए निशानेबाजों को भी टीम में जगह मिली है।

मिश्रित टीम एयर राइफल, एयर पिस्टल और ट्रैप स्पर्धाओं के लिए दो मिश्रित टीम जोड़ियों की घोषणा भी की गई।

टीम:       

राइफल: सालिम, अभिनव शॉ, धनुष श्रीकांत, हर्ष सिंगला, रमन्या तोमर, परीक्षित सिंह बराड़; स्वाति चौधरी, गौतमी भनोट, सोनम मस्कर, निकिता कुंडू, नूपुर कुमारवत, शरण्या लखन

पिस्टल: अभिनव चौधरी, शुभम बिस्ला, अमित शर्मा, राजकंवर सिंह संधू, समीर घुलिया, जतिन, स्वराज भोंडवे, अमरप्रीत सिंह, मेशाक पोन्नुदुरई; संयम सुरुचि, उर्व चौधरी, मेघना सादुला, पायल, सिमरनप्रीत कौर बरार

ट्रैप: बख्तियारुद्दीन मालेक, आर्यनवंश त्यागी, शार्दुल विहान; सबीरा हारिस, प्रीति रजक, भव्या त्रिपाठी

स्कीट: ऋतुराज बुंदेला, हरमेहर सिंह लाली, अभय सिंह सेखों; रायज़ा ढिल्लों, संजना सूद, ज़हरा मुफद्दल दीसावाला

Tags:    

Similar News