डेफ ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों ने दिखाया अपना जलवा, अब तक जीते 5 पदक

भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए

Update: 2022-05-09 09:03 GMT

धनुष और प्रियेषा

ब्राजील के कैक्सैस डो सुल में 24वां डेफ ओलंपिक चल रहा है। जहां दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। जहां भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उनके अलावा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में शौर्य सैनी और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में वेदिका शर्मा ने कांस्य पदक जीते थे।

धनुष और प्रियेषा ने प्रतियोगिता के छठे दिन स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी के सेबेस्टियन हेरमैनी और सबरीना एकर्ट को 16-10 से हराया. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा जीतने के बाद धनुष का खेलों में यह दूसरा स्वर्ण पदक है।

इससे पहले प्रतियोगिता के पांचवें दिन अभिनव देसवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को निशानेबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया था। अभिनव और रजत पदक जीतने वाले यूक्रेन के ओलेक्सी लाजेबनिक के 24 शॉट के फाइनल के बाद समान 234.2 अंके थे. अभिनव ने इसके बाद शूट आफ में अपने प्रतिद्वंद्वी के 9.7 अंक के मुकाबले 10.3 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता। अभिनव ने 60 शॉट के क्वालीफेशन दौर में 600 में से 575 अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में शौर्य सैनी और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में वेदिका शर्मा ने कांस्य पदक जीते था। इस तरह से भारत के केवल निशानेबाजी में ही पांच पदक हो गए हैं। वही एक अन्य मुकाबले में शौर्य और नताशा जोशी की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में यूक्रेन के अलेक्सांद्र कोस्तिक और वायलेट लाइकोवा से 8-16 से हार गई।

 भारत ने डेफ ओलंपिक के लिए 65 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें 10 निशानेबाज शामिल हैं।

Tags:    

Similar News