कोलकाता 25के रेस में युगांडा के किपलानगट और बारसोटन पर होंगी सबकी नजरें

इस रेस का आयोजन 18 दिसंबर को होना हैं।

Update: 2022-11-30 09:25 GMT

टाटा स्टील कोलकाता 25के (25 किमी) में होनी वाली पुरुष वर्ग के रेस में युगांडा के विक्टर किपलानगट और कीनिया के लियोनार्ड बारसोटन मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होंगे। इस रेस का आयोजन 18 दिसंबर को होना हैं।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल में हुई मैराथन प्रतियोगिता के विजेता किपलानगट और लियोनार्ड के अलावा दो बार के टोक्यो मैराथन में सफलता हासिल करने वाले इथोपिया के बिरहानु लेगेसे से भी सबको उम्मीदें होंगी।

जबकि महिला वर्ग की बात करें तो इथोपिया की एशेटे बेकेरे और 2019 रेस की उप विजेता बहरीन की देसी जिसा पर भी सबको नजरें टिकी होंगी।

बता दें अंतरराष्ट्रीय एलीट धावकों के लिए तीन हजार डॉलर की प्रतियोगिता रिकॉर्ड बोनस राशि भी दांव पर लगी होगी। गौरतलब है कि इस दौरान ओपन 10के (10 किमी), आनंदा रन (साढ़े चार किमी), सीनियर सिटीजन रन (2.3 किमी) और चैंपियन्स विद डिसेबिलिटी (2.3 किमी) रन का भी आयोजन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News