Pro Kabaddi League Match 129: अपने अंतिम मैच में यूपी ने पल्टन को 3 अंक से हराया

यूपी को 22 मैचों में 12वीं जीत मिली जबकि पल्टन को इतने ही मैचों में छठी हार मिली

Update: 2022-12-10 07:33 GMT

पुनेरी पल्टन बनाम यूपी योद्धाज

यूपी योद्धाज ने अपने अंतिम लीग मैच में गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में पुनेरी पल्टन को 45-41 के अंतर से हरा दिया। वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) नौवें सीजन 129वें मैच में शुक्रवार को दोनों टीमों ने अपने नए खिलाड़ियों को मौका दिया। पल्टन के पास इस मैच को जीतकर टेबल टॉपर बनने का मौका था लेकिन यूपी ने ऐसा नहीं होने दिया।

यूपी को 22 मैचों में 12वीं जीत मिली जबकि पल्टन को इतने ही मैचों में छठी हार मिली। यूपी के लिए संदीप नरवाल ने 7, रोहित तोमर और दुर्गेश कुमार ने पांच-पांच औऱ अमन तथा अनिल ने चार-चार अंक लिए। पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने 12 जबकि सौरव ने 11 अंक लिए।

पल्टन ने अच्छी शुरुआत करते हुए पांच मिनट के खेल के बाद यूपी पर लीड बना रखी थी। यूपी ने हालांकि वापसी की कोशिश की लेकिन पल्टन ने 9-5 की लीड के साथ उसे सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। यूपी ने सुपर टैकल के साथ न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि स्कोर डिफरेंस भी 2 कर दिया।

पल्टन ने हालांकि एक बार फिर यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर उसे आलआउट करते हुए अपनी लीड बढ़ाकर 17-10 कर ली। आदित्य शिंदे ने दो अंक की रेड के साथ पल्टन की लीड बढ़ाकर 10 कर दिया। संदीप नरवाल ने हालांकि सौरव को लपक फासला 8 का किया।

इसके बाद अनिल ने यूपी के लिए चार अंक की रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 18-22 किया बल्कि पल्टन को सुपर टैकल की सिचुएशन में ला दिया। पहले हाफ की अंतिम रेड, जो डू ओर डाई थी, पर संदीप ने सौरव को लपक स्कोर 19-22 कर दिया। इसी के साथ पहला हाफ समाप्त हुआ।

ब्रेक के बाद पल्टन को ऑल आउट कर यूपी ने स्कोर 24-26 कर दिया और फिर आदित्य का शिकार करने के साथ ही स्कोर 28-28 से बराबर कर दिया लेकिन पल्टन ने जल्द ही 3 अंक का फासला बना लिया। यूपी के डिफेंस ने हालांकि फासले को मिटाकर स्कोर फिर से 31-31 कर दिया।

पल्टन एक बार फिर ऑल आउट की कगार पर थे और यूपी ने दुर्गेश के सुपर रेड के साथ इसे अंजाम देते हुए 37-32 की लीड ले ली। पल्टन ने इसके बाद वापसी के प्रयास किए लेकिन यूपी ने कम से कम तीन अंक का फासला बनाए रखा। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 39-35 था।

इसी बीच आदित्य ने अपना पहला सुपर-10 पूरा किया। यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। संकेत रेड पर गए और लाबी आउट होकर यूपी को दो अंक दे दिए। लीड अभी भी चार अंक था। यूपी ने आदित्य को सुपर टैकल कर लीड 5 की कर ली।

अंतिम पलों के रोमांच में पल्टन ने वापसी की भरपूर कोशिश करते हुए मैच से पांच अंक लेकर टेबल टॉपर बनने का भपूर प्रयास किया लेकिन यूपी ने ऐसा नहीं होने दिया और पांच अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान के साथ अपना अभियान समाप्त किया। पल्टन का अभियान दूसरे स्थान के साथ समाप्त हुआ। 

Tags:    

Similar News