जूनियर कबड्डी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने रचा इतिहास, ईरान को हराकर जीता खिताब
भारतीय टीम ने ईरानी टीम को 41-33 से हराकर इतिहास रच दिया।
ईरान के उर्मिया में आयोजित जूनियर कबड्डी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं। यह पहली बार है जब भारत ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की हैं।
शनिवार को फाइनल मुकाबला भारत और ईरान के बीच हुआ जहां भारतीय टीम ने ईरानी टीम को 41-33 से हराकर इतिहास रच दिया। दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर हुई। ईरानी टीम ने पहले हाफ तक अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबले की जबरदस्त वापसी की और फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत की ओर से रेडिंग में नरेंदर कंडोला, जय भगवान और मंजीत शर्मा ने अहम योगदान दिया। डिफेंस में कप्तान अंकुश राठी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। और यही वजह है कि भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट को जीत लिया हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और अपनी इस स्ट्रीक को फाइनल में भी जारी रखा।
पूरे टूर्नामेंट में भारत ने किस किस टीम को हराया:
लीग स्टेज:
भारत बनाम थाईलैंड, 1 मार्च 2023 - भारत ने थाईलैंड को 67-34 से हराया।
भारत बनाम बांग्लादेश, 1 मार्च 2023 - भारत ने बांग्लादेश को 74-23 से हराया।
क्वार्टर फाइनल:
भारत बनाम चीनी तायपेई, 2 मार्च 2023 - भारत ने चीनी तायपेई को 54-36 से हराया।
सेमीफाइनल:
भारत बनाम पाकिस्तान, 3 मार्च 2023 - भारतीय ने पाकिस्तान को 75-29 से हराया।
फाइनल:
भारत बनाम ईरान, 4 मार्च 2023 - भारत ने ईरान को 41-33 से हराया।