Pro Kabaddi League Match 120: तीन बार के चैंपियन पटना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पुनेरी पल्टन

पल्टन ने 21 मैचों में 14 जीत के साथ 79 अंक लेकर सेमीफाइनल का टिकट बुक किया जबकि पटना को 20वें मैच में 10वीं हार मिली

Update: 2022-12-05 17:20 GMT

 पुनेरी पल्टन बनाम पटना पाइरेट्स

पुनेरी पल्टन ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सीजन 120वें मैच में सोमवार को तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 44-30 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसा करने वाली वह पहली टीम बन गई है।

पल्टन ने 21 मैचों में 14 जीत के साथ 79 अंक लेकर सेमीफाइनल का टिकट बुक किया जबकि पटना को 20वें मैच में 10वीं हार मिली। इस हार ने पटना के लिए आगे का सफर मुश्किल बना दिया है। अब उसे कोई चमत्कार ही आगे ले जा सकता है लेकिन इसके लिए उसे बाकी के दो मैच हर हाल में जीतने होंगे।

पल्टन के लिए असलम इनामदार और मोहित गोयत की गैरमौजूदगी में आकाश शिंदे (13) ने एक बार फिर चमक बिखेरी जबकि मोहम्मद नबीबक्श ने भी 9 अंक लिए। डिफेंस में कप्तान फजल अतराचली ने 4 अंक लिए। पटना के लिए सचिन ने 10 अंक लिए जबकि मोहम्मद रेजा शादलू (5) के अलावा रेडर चल नहीं सका।

चौथे मिनट में पंकज मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर आए और सचिन का शिकार कर असलम और मोहित के बगैर खेल रही पल्टन को 5-1 से आगे कर दिया। फजल बाहर थे और 3-7 के स्कोर पर सचिन दो अंक की रेड के साथ पटना को वापसी की राह पर ले आए।

पल्टन 2 अंक की लीड पर थे लेकिन उनके लिए सुपर टैकल आन था। इसी बीच नबी ने सुनील को आउट कर टीम को ऑल आउट से बचाकर लीड 3 का कर दिया। अगली रेड पर सचिन लाबी आउट हुए और लीड 4 की हो गई।

सुपर सब आदित्य ने अब तक दो शिकार कर चुके शादलू का शिकार कर पल्टन की लीड 5 की कर दी। फिर फजल ने पहला शिकार कर रोहित को डू ओर डाई रेड पर लपक लिया। स्कोर 12-7 हो गया था। फिर आकाश ने सजिन का शिकार कर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में डाला।

आकाश ने अगली रेड पर पटना का सूपड़ा साफ कर अपनी टीम को 18-8 की लीड दिला दी, जो पहले हाफ की समाप्ति तक 9 अंक की बनी रही। ब्रेक के बाद पल्टन ने आकाश के सुपर रेड के साथ 5 अंक लेकर स्कोर 24-11 कर लिया।

आकाश ने अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। आकाश ने अगली रेड पर सचिन को आउट किया और फिर पल्टन ने पटना को दूसरी बार ऑल आउट कर 18 अंक की लीड ले ली और फिर इसे 31-12 तक पहुंचा दिया।

इसके बाद हालांकि पटना ने लगातार चार अंक हासिल किए। 10 मिनट बचे थे और पल्टन 33-16 से आगे थे। फिर नबी ने चार अंक की रेड के साथ स्कोर 38-17 किया और साथ ही पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।

फिर पल्टन ने पटना को ऑल आउट कर 43-20 की लीड के साथ जीत तय कर ली। इसके बाद पटना ने पल्टन को आलआउट कर अंकों का फासला कम किया लेकिन वह हार नहीं बचा सकी।  

Tags:    

Similar News