प्रो कबड्डी लीग के नए सत्र की तारीखों की हुई घोषणा, दर्शकों को भी स्टेडियम में जाने की मिली अनुमति

इससे पहले कोविड 19 महामारी के चलते पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी।

Update: 2022-08-26 09:08 GMT

कबड्डी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई हैं। प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने शुक्रवार को नौवें सत्र के शुभारंभ घोषणा कर दी हैं।

इस प्रतियोगिता के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रो कबड्डी लीग(पीकेएल) का आयोजन 7 अक्टूबर से होगा जहां आम दर्शक भी स्टेडियम में आकर प्रतियोगिता को देख सकते हैं। इससे पहले कोविड 19 महामारी के चलते पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी।

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लीग चरण के मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे, यह लीग चरण दिसंबर तक चलेगा।

बता दें आगामी नौवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पांच और छह अगस्त को की गई थी।

Tags:    

Similar News