Pro Kabaddi League Match 2: सीजन के पहले साउदर्न डर्बी में बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-29 से हराया

बुल्स के डिफेंस ने ही मैच में जीत का अंतर पैदा करने वाला स्कोर किया

Update: 2022-10-07 17:04 GMT

प्रो कबड्डी लीग बेंगलुरू बुल्स बनाम तेलुगू टाइटंस

बेंगलुरू बुल्स ने श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-9 के पहले साउदर्न डर्बी में तेलुगू टाइटंस को 34-29 के अंतर से हरा दिया।

पहले हाफ के अंतर तक स्कोर 17-17 से बराबरी पर था। इस हाफ में तीन बार उतार-चढ़ाव हुए। पहले टाइंटस ने लीड ली और फिर बुल्स ने उसे आउट करके लीड ले ली। फि टाइटंस ने रजनीश दलाल के सीजन के पहले सुपर रेड की बदौलत आउट कर स्कोर 17-17 कर दिया।

बुल्स ने पहले हाफ से ठीक पहले 15-11 की लीड ले रखी थी लेकिन कंडोला की गलतियों के कारण उसने उसे गंवा दिया। मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले तक बुल्स ने जो लीड कायम की, उसे अंत तक बनाए रखा और इस सीजन की पहली जीत हासिल की।

कंडोला इस मैच में सिर्फ 5 अंक हासिल कर सके। नीरज नरवाल सबसे सफल रेडर रहे। हालांकि डिफेंस में महेंदर सिंह औऱ सौरव नांडल ने चार-चार अंक बटोरे। बुल्स के डिफेंस ने ही मैच में जीत का अंतर पैदा करने वाला स्कोर किया।

टाइटंस के लिए विनय और रजनीश ने सात-सात अंक बटोरे। मोनू गोयत इस मैच में आए और सब्सीट्यूट कर दिए गए। पहले हाफ में बुल्स ने रेड में 9 अंक और डिफेंस मे पांच जबकि टाइंटंस ने रेड में 10 और डिफेंस में चार अंक लिए। दूसरे हाफ में बुल्स ने रेड में 6 और डिफेंस में सात अंक लिए जबकि टाइटंस ने रेड में 8 तथा डिफेंस में सिर्फ तीन अंक लिए।

Tags:    

Similar News