प्रो कबड्डी मैच 117: पटना को हराकर मुम्बा ने प्ले-ऑफ़्स में बनाई जगह, परदीप नरवाल नहीं बना पाए सुपर-10

Update: 2019-10-02 15:04 GMT

बुधवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 117 में यू मुम्बा ने पटना पायरेट्स को 30-26 से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही यू मुम्बा ने प्ले-ऑफ़्स के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, वह इस सीज़न की चौथी टीम बन गईं हैं। मुम्बा की इस जीत के हीरो रहे फ़ज़ेल अत्राचली जिन्होंने 4 टैकल प्वाइंट्स लिए। जबकि मुम्बा की ओर से रेडिंग में अभिषेक सिंह 7 रेड प्वाइंट्स के साथ सबसे सफल रेडर रहे। जबकि पटना पायरेट्स के लिए एक बार फिर परदीप नरवाल ने सबसे ज़्यादा 8 रेड प्वाइंट्स लिए लेकिन इस मैच में परदीप सुपर-10 नहीं हासिल कर पाए।

EXCLUSIVE: ड्राइवर के बेटे से 'नवीन एक्सप्रेस' बनने की कहानी नवीन की ज़ुबानी

पहले हाफ़ में यू मुम्बा ने शानदार शुरुआत की थी और, पटना के स्टार रेडर परदीप नरवाल को पहली ही रेड में फ़ज़ेल अत्राचली ने टैकल कर लिया था। इसके बाद  8वें मिनट में ही यू मुम्बा ने पटना को ऑलआउट कर दिया। अब मुम्बा 11-3 से मैच में आगे थी, हालांकि पटना ने इसके बाद कुछ वापसी ज़रूर की थी और परदीप रंग में लौटते दिख रहे थे लेकिन फिर भी हाफ़ टाइम तक मुम्बा को पटना पर 17-13 की बढ़त हासिल थी।

अगर ये नहीं जाना या देखा तो फिर आपने प्रो कबड्डी नहीं जाना, एक मैच 39 रेड प्वाइंट्स और बन गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

दूसरे हाफ़ में भी पटना की वापसी जारी थी और अब डिफ़ेंस भी धीरे धीरे रंग में आ रहा था। पटना दो बार सुपर टैकल करते हुए मैच में पूरी तरह लौट आए थे, आख़िरी 4 मिनटों का जब खेल बचा था तो स्कोर में अंतर सिर्फ़ 2 अंकों का हो गया था, अब तक परदीप नरवाल ने सुपर-10 नहीं पूरा किया था जो ये दर्शा रहा था कि परदीप रिकॉर्ड नरवाल पर मुम्बा ने नकेल कस रखी थी। व्हिसल बजने के साथ ही मुम्बा ने 4 अंकों से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

पहले डिसक्वालिफ़ाई फिर अपील और तब फ़ाइनल में पहुंचकर इस भारतीय धावक ने रचा इतिहास

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में यू मुम्बा की पटना पायरेट्स पर ये 14 मैचों में 9वीं और इस सीज़न में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही यू मुम्बा अब 20 मैचों में 64 अंकों के साथ प्ले-ऑफ़्स के लिए क्वालिफ़ाई कर गए हैं। जबकि पहले ही प्ले-ऑफ़्स की रेस से बाहर हो चुके पटना पायरेट्स भी प्वाइंट्स टेबल में वहीं के वहीं खड़े हैं।

गुरुवार यानी 3 अक्टूबर को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक ही मुक़ाबला खेला जाएगा जहां पुनेरी पलटन के सामने तेलुगू टाइटन्स की चुनौती होगी।

Similar News