प्रो कबड्डी मैच 66: नवीन एक्सप्रेस पर सवार दबंग दिल्ली ने किया व्हाइटवॉश, नवीन ने भी रच डाला इतिहास

Update: 2019-08-30 16:20 GMT

शुक्रवार को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्स्ट कॉम्पेलक्स में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-7 के 66वें मुक़ाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पायरेट्स को 38-35 से हराकर इतिहास रच दिया। वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में अपने होम लेग के सभी के सभी मैच जीतने वाली दबंग दिल्ली पहली टीम बन गई है। साथ ही साथ इस जीत के हीरो रहे नवीन एक्स्प्रेस (15 रेड प्वाइंट्स) जिन्होंने लगातार 9वां सुपर-10 करते हुए वीवो प्रो कबड्डी इतिहास का नया रिकॉर्ड बना दिया और इस दौरान उन्होंने अपने 300 रेड प्वाइंट्स भी पूरे करते हुए सबसे तेज़ यहां तक पहुंचने वाले रेडर बन गए। नवीन कुमार का अच्छा साथ निभाया रविंदर पहल ने जिन्होंने 4 टैकल प्वाइंट्स किए जबकि पटना से परदीप नरवाल (18 रेड प्वाइंट्स) ने भी सीज़न का पांचवां सुपर-10 पूरा किया।

पहले हाफ में ही दिल्ली की तस्वीर तब साफ़ हो गई थी जब 12वें मिनट में ही तीन बार की चैंपियन पटना दो बार ऑल आउट हो चुकी थी। साथ ही साथ दिल्ली की नवीन एक्सप्रेस एक बार फिर सुपर-10 वाली रफ़्तार के साथ चल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि पहले हाफ़ में नवीन सुपर-10 का मुक़ाम हासिल कर लेंगे। इसके बाद परदीप नरवाल ने भी पटना को वापसी कराने की लाजवाब कोशिश करी और हाफ़ टाइम से पहले दिल्ली को भी ऑल आउट करते हुए बढ़त को कम कर दिया था। इसी दौरान नवीन एक्सप्रेस ने अपना सुपर-10 करते हुए प्रो कबड्डी इतिहास में लगातार 9 सुपर-10 करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। जिसकी बदौलत हाफ़ टाइम तक दिल्ली 26-17 से आगे थी।

https://twitter.com/DabangDelhiKC/status/1167461252244922369?s=20

दूसरे हाफ की शुरुआत में भी परदीप ने अच्छी शुरुआत की और लग रहा था कि पटना एक बार फिर मैच में वापस आएगी। लेकिन दबंग दिल्ली का डिफ़ेंस और रेडिंग दोनों ही बेहतरीन प्रदर्शन करता जा रहा था, रविंदर पहल एक बार फिर डिफ़ेंस में पूरे रंग में दिख रहे थे तो रेडिंग में नवीन एक्सप्रेस का अच्छा साथ दे रहे थे चंद्रण रंजीत। परदीप नरवाल ने भी अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था और ये उनका इस सीज़न का पांचवां और कुल 49वां सुपर-10 था। मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था दिल्ली की दबंगई बढ़ती जा रही थी और नवीन ने अपने 300 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए थे जो वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में सबसे तेज़ है। आख़िरी लम्हों में पटना पायरेट्स ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया था और दिल्ली को ऑल आउट करते हुए मैच में शानदार वापसी कर चुके थे। अब आख़िरी एक मिनट का खेल बचा था और दिल्ली बस 2 अंक से ही आगे थी। लेकिन व्हिसल बजते ही दिल्ली ने ये मुक़ाबला 3 अंकों से जीत लिया और घर में 4 में 4 जीत के साथ प्रो कबड्डी इतिहास की सबसे सफल घरेलू टीम बन गई।

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में दबंग दिल्ली की पटना पायरेट्स पर 11 मैचों में ये तीसरी जीत थी। इस जीत के साथ दिल्ली के अब 11 मैचों में 49 अंक हो गए हैं और वह नंबर-1 के स्थान को और भी मज़बूत करती जा रही है, जबकि पटना पायरेट्स लगातार 12वें स्थान पर ही बने हुए हैं। इसी मैच के साथ दिल्ली का होम लेग ख़त्म हो गया है, वीवो प्रो कबड्डी में शनिवार यानी 31 अगस्त से बेंगलुरू लेग की शुरुआत होगी। जहां श्री कंतीरवा स्टेडियम में पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरू लेग का आग़ाज़ डिफ़ेंडिंग चैंपियन और मेज़बान बेंगलुरू बुल्स और पिछले सीज़न के रनर अप गुजरात फ़ॉर्च्यून जाएंट्स की भिड़ंत के साथ होगा। तो वहीं दूसरे मैच में यू मुम्बा को सामने जयपुर पिंक पैंथर्स की चुनौती होगी।

Similar News