प्रो कबड्डी सीज़न 7: दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुक़ाबला 30-30 से हुआ टाई

Update: 2019-08-17 16:47 GMT
शनिवार को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच दूसरा मैच 30-30 से टाई हो गया। बंगाल की तरफ़ के परपंजन ने सबसे ज़्यादा 10 रेड प्वाइंट्स (सुपर रेड) हासिल किए तो जीवा कुमार ने 4 टैकल प्वाइंट्स प्राप्त किए। उधर दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 11 अंक (सुपर रेड), चंद्रन रंजीत ने 6 रेड प्वाइंट्स और दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल को 4 टैकल प्वाइंट्स मिले। जोगिंदर के नाम अब वीवो प्रो कबड्डी में 10 सुपर टैकल हो गए हैं। दिल्ली ने तीसरे मिनट में ही बंगाल को ऑलआउट कर दिया और 9-4 से आगे हो गए। बंगाल ने मैच में वापसी करने की कोशिश तो पूरी की लेकिन हाफ़ टाइम तक दिल्ली 18-11 से आगे रही। दूसरे हाफ़ में जब 6 मिनट का खेल बचा था तभी परपंजन ने मैच की सबसे निर्णायक रेड करते हुए रविंदर पहल और सैयद गफ़ारी को अपना शिकार बनाया साथ ही बोनस अंक भी ले गए। अब बंगाल 28-25 से मैच में आगे हो गया था, आख़िरी ढाई मिनट में दोनों टीमों के बीच का अंतर सिर्फ़ एक अंक रह गया था। के परपंजन ने डू और डाई रेड में दिल्ली के सैयद ग़फारी का शिकार करते हुए स्कोर 31-29 कर दिया था। लेकिन आख़िरी लम्हों में दिल्ली ने संयम बरक़रार रखा और मैच टाई करा लिया। टाई के बाद दबंग दिल्ली अब 29 अंकों के साथ दूसरे पायदान पहुंच गई है जबकि 28 अंकों के साथ बंगाल वॉरियर्स उनसे ठीक पीछे तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

Similar News