PKL 2021 की सभी 12 टीमों के स्क्वाड पर एक नजर

हाल ही में खत्म हुए ऑक्शन में परदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने सबसे महंगा खरीदा

Update: 2021-11-01 08:46 GMT

22 दिसंबर से बैंगलोर में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सीजन 8 की तारीखों का ऐलान हो गया है। 22 दिसंबर से बैंगलोर में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा लेकिन उससे पहले हुए PKL 2021 के ऑक्शन में टीमों का नए रूप से चुनाव हुआ है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को नई टीम मिली है, तो कुछ अपनी पुरानी टीम में वापस लौटे हैं। परदीप नरवाल (1.65 करोड़) और सिद्धार्थ देसाई (1.30 करोड़) ही सिर्फ ऐसे दो खिलाड़ी रहे, जिनपर करोड़ों रुपए की बोली लगाई गई।

आइये नजर डालते हैं प्रो कबड्डी लीग की सभी 12 टीमों के स्क्वाड पर:

बंगाल वारियर्स (16 खिलाड़ी)

मनिंदर सिंह, रिंकु नरवाल, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, रविंद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, अबोजर मिघानी, सुमित सिंह, मनोज गौड़ा, विजिन थंगादुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टला, आकाश पिकलमुंडे, रोहित और रिशांक देवाडिगा।

बेंगलुरु बुल्स (15 खिलाड़ी)

पवन सेहरावत, सौरभ नंदल, बंटी, मोहित सेहरावत, अमित, जिया उर रहमान, डॉन्ग जियोन ली, अबोलफजल मघसौदलू, महेंदर सिंह, चंद्रन रंजीत, मोरे जीबी, दीपक नरवाल, मयूर कदम, अंकित और विकास।

दबंग दिल्ली के.सी. (15 खिलाड़ी)

नवीन कुमार, बलराम, विजय मलिक, नीरज नरवाल, सुमित, मोहित, मोहम्मद मलक, इमाद सेदाघट निया, संदीप नरवाल, जोगिंदर नरवाल, अजय ठाकुर, मनजीत छिल्लर, जीवा कुमार, विकास और सुशांत सैल।



गुजरात जायंट्स (16 खिलाड़ी)

सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, अंकित, सुमित, हरमनजीत सिंह, सोलेमन पहलेवानी, हादी ओशतोरक, रविंदर पहल, सोनू, महेंद्र गणेश राजपूत, रतन के, मनिंदर सिंह, हर्षित यादव, गिरीश मारूती एर्नाक, परदीप कुमार और अजय कुमार।

हरियाणा स्टीलर्स (14 खिलाड़ी)

विकास कंडोला, चांद सिंह, विकास छिल्लर, विनय, हामिद नादेर, मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू, रोहित गुलिया, विकास जगलान, रवि कुमार, सुरेंदर नाडा, राजेश नरवाल, ब्रिजेंद्र चौधरी, अजय घनघस और राजेश गुर्जर।

जयपुर पिंक पैंथर्स (18 खिलाड़ी)

अमित हूडा, नितिन रावल, सुशील गुलिया, सचिन नरवाल, पवन टीआर, विशाल, ईलावरासन, मोहम्मद आमिर, आमिर होसैन, दीपक हूडा, संदीप ढुल, नवीन, धर्मराज चेरलाथन, अर्जुन देशवाल, अमित, अशोक, अमित नागर और शौल कुमार।



पटना पाइरेट्स (16 खिलाड़ी)

नीरज कुमार, मोनू, मोहित, साहिल मान, राजवीरसिंह प्रताप राव, जैंग कुन ली, मोहम्मदरेजा शदलोई चियनेह, प्रशांत कुमार राय, सचिन, सुनील, सजिन चंद्रशेखर, संदीप, सौरव गुलिया, शुभम शिंदे, गुमन सिंह और मोनू गोयत।

पुनेरी पलटन (18 खिलाड़ी)

पवन कुमार कादियान, पंकज मोहिते, हादी ताजिक, संकेत सावंत, बालासाहेब शाहजी जाधव, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, विक्टर ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोम्बीर, कर्मवीर, विश्वास एस, अबिनेश नदाराजन और सौरव कुमार।

तमिल थलाइवाज (15 खिलाड़ी)

सागर, एम अभिषेक, हिमांशु, अनवर बाबा, मोहम्मद तुहिन तरफदेर, सुरजीत सिंह, के प्रपंजन, मंजीत, सौरभ पाटिल, भवानी राजपूत, अजिंक्य पवार, साहिल, अतुल एमएस, सागर कृष्णा और संतापनासेल्वम।



तेलुगु टाइटंस (18 खिलाड़ी)

आकाश दत्ता, आकाश चौधरी, मनीष, अंकित बेनिवाल, रजनीश, राकेश गौड़ा, प्रिंस, अबे टेटसुरो, हयुनसु पार्क, सुरेंदर सिंह, सिद्धार्थ देसाई, रोहित कुमार, संदीप, ऋतुराज कोरावी, आदर्श टी, जी राजू, अमित चौहान और सी अरुण।

यू मुंबा (14 खिलाड़ी)

फजल अत्रचली, अभिषेक सिंह, हरेंद्र कुमार, नवनीत, अजिंक्ये कापरे, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, अजीत कुमार, पंकज, रिंकू, सुनील सिद्धगावली, अजीत, जशनदीप सिंह, राहुल राणा और आशीष कुमार सांगवान।

यूपी योद्धा (15 खिलाड़ी)

नितेश कुमार, सुमित, सुरिंदर गिल, आशु सिंह, नितिन पंवार, मोहम्मद ताघी, मोहम्मद मसूद करीम, परदीप नरवाल, श्रीकांत जाधव, गुरदीप, गौरव कुमार, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित और आशीष नागर।



Similar News