PKL Flashback : पटना पाइरेट्स ने दोहराया था इतिहास, सीजन 4 में परदीप नरवाल ने दिखाया था दमदार खेल

परदीप नरवाल ने फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा 16 अंक प्राप्त किये और पटना को लगातार दूसरी बार विजेता बनाया

Update: 2021-11-08 14:30 GMT

परदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन से पटना बना था लगातार दूसरी बार चैंपियन (Photo : Pro Kabaddi League Website)

प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi, PKL) के सीजन 3 के तुरंत बाद कुछ महीनों में ही सीजन 4 खेला गया। एक साल के अन्दर कबड्डी प्रेमियों को लगातार कबड्डी का एक्शन देखने को मिला। तारीख बदल गई, टीम के खिलाड़ियों में बदलाव देखा गया लेकिन विजेता टीम नहीं बदली गई। सीजन 4 में भी पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) का दबदबा देखने को मिला। लीग स्टेज में खेले गए 14 मुकाबलों में पटना ने 10 में जीत हासिल की तो 4 में टीम को हार मिली। इसके बावजूद टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी रही और सेमीफाइनल में आसानी के साथ जगह बनाई थी।

प्रो कबड्डी की प्रथम संस्करण की विजेता जयपुर पिंक पैथर्स से पटना का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इससे पहले हुए सीजन 3 में पटना ने गतविजेता यू मुम्बा को पटखनी देकर चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था और इस बार जयपुर की टीम से पटना का कड़ा मुकाबला खेला जाना था। लेकिन स्टार रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के बेहतरीन खेल की बदौलत पटना ने फाइनल मुकाबले को एकतरफा अपने नाम कर लिया था। परदीप नरवाल ने मैच में सबसे ज्यादा 16 अंक प्राप्त किये थे।

परदीप नरवाल का जादू सीजन 4 में देखने को मिला था

पटना पाइरेट्स की सबसे बड़ी खोज परदीप नरवाल रहे, जिन्होंने टीम को विजयी बनाने में अपना अहम योगदान दिया था। परदीप नरवाल ने टूर्नामेंट में कुल 133 अंक प्राप्त किये। उनसे आगे बस राहुल चौधरी रहे। परदीप नरवाल ने टूर्नामेंट में 3 सुपर रेड और 5 सुपर-10 प्राप्त किये। इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा 100 सफल रेड भी प्राप्त की थी।



Similar News