PKL Flashback : सीजन 3 में पहली बार चैंपियन बनी थी पटना पाइरेट्स की टीम

रोहित कुमार और संदीप नरवाल के दमदार खेल की बदौलत पटना बनी चैंपियन

Update: 2021-11-08 11:46 GMT
पटना पाइरेट्स ने यू मुम्बा को आखिरी मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में दी थी मात (Photo : Pro Kabaddi League Website)

प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League, PKL) के सीजन 3 की विजेता टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) रही। पहले दो सीजन में लगातार सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद ख़िताब से दूर रहने वाले पटना टीम फाइनल में पहली बार पहुंची और ख़िताब को अपने नाम किया। पटना ने अनुप कुमार की कप्तानी में लगातार तीसरा फाइनल खेल रही यू मुम्बा को रोमांचक मुकाबले 31-28 से मात दी। सीजन तीन के सेमीफाइनल में पटना और यू मुम्बा के अलावा दो अन्य टीमों ने जगह बनाई, जिसमें बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन का नाम शामिल रहा था।

यू मुम्बा के खिलाफ फाइनल मुकाबला हुआ था रोमांचक

पटना पाइरेट्स का फाइनल में सामना प्रो कबड्डी की दिग्गज टीम यू मुम्बा से हुआ। अनूप कुमार की अगुआई में यू मुम्बा लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला खेल रही थी। पहले सीजन में उपविजेता और दूसरे सीजन में विजेता का ख़िताब हासिल करने वाली यू मुम्बा की चुनौती से पार पाना मुश्किल था। लेकिन पटना के दमदार खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए पटना को पहली बार प्रो कबड्डी का चैंपियन बनाया। मैच के अंतिम मिनट में इस फाइनल मुकाबले का फैसला देखा गया और मात्र 3 अंकों के अंतर से पटना ने ख़िताब को अपने नाम कर लिया।

संदीप नरवाल और रोहित कुमार रहे पटना के लिए हीरो

पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी का पहला ख़िताब दिलवाने में रेडर रोहित कुमार और ऑलराउंडर संदीप नरवाल का बड़ा योगदान रहा। रोहित कुमार ने कुल 8 अंक प्राप्त किये, जिसमें 7 टच और एक बोनस अंक शामिल रहा। दूसरी तरफ संदीप नरवाल ने दो पॉइंट्स रेड में तो 5 अंक टैकल करते हुए हासिल किये। हालांकि इस मुकाबले में युवा परदीप नरवाल ने भी हिस्सा लिया लेकिन उनके हाथ कोई भी अंक नहीं लगा।



Similar News