PKL Flashback : जब जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहली बार ख़िताब जीतकर रचा था इतिहास, कौन रहा था मैच का हीरो?

जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में यू मुम्बा को दी थी करारी मात

Update: 2021-11-03 07:10 GMT

PKL के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ टीम के मालिक अभिषेक बच्चन (फोटो सोर्स : Pro Kabaddi League) 

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League PKL) की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। पहली बार कबड्डी को लोगों के सामने आईपीएल की तर्ज पर दर्शाया गया, जहाँ यह सीजन बहुत ही कामयाब रहा। पीकेएल के पहले सीजन में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटन्स और यू मुम्बा टीम शामिल रही। सभी टीमों ने राउंड रोबिन के तहत एक दूसरे से दो-दो मुकाबले खेले। यह सभी मुकाबले भारत के विभिन्न आठ शहरों में खेले गए। लीग स्टेज में चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जिसमें जयपुर, पटना, यू मुम्बा, और बेंगलुरु बुल्स का नाम शामिल रहा। 

लीग स्टेज में जयपुर रही नंबर 1 टीम, प्ले ऑफ्स में पहुंची ये चार टीम 

लीग स्टेज में जयपुर का प्रदर्शन से बेहतरीन रहा। अपने 14 मुकाबलों में उन्होंने 10  में जीत हासिल की, तो 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक मैच टाई रहा। लीग स्टेज में जयपुर ने 54 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। सेमीफाइनल में जयपुर का मुकाबला पटना पाइरेट्स से हुआ। जयपुर ने पटना को 38-18 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। दूसरे सेमीफाइनल में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ अपना मुकाबला जीता और फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में मिली जयपुर को यू मुम्बा के खिलाफ एकतरफा जीत

प्रो कबड्डी इतिहास का पहला फाइनल जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अनुप कुमार, जसवीर सिंह, मनिंदर सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे जयपुर ने प्रो कबड्डी के पहले ख़िताब की तरफ अपने कदम बढ़ाये। मैच खत्म होने पर जयपुर ने यू मुम्बा के खिलाफ यह मुकाबला 35-24 से अपने नाम किया और प्रो कबड्डी लीग का पहला टाइटल भी अपने नाम किया। जयपुर के लिए इस मैच के हीरो मनिंदर सिंह रहे, जिन्होंने रेड में 8 अंक और डिफेन्स में 2 अंक प्राप्त किये थे। 



Similar News