PKL 2021 Match 96: लगातार चार हार के बाद यूपी को मिली जीत

लगातार चार हार झेलने के बाद यूपी योद्धा ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगा ली है।

Update: 2022-02-05 16:48 GMT

UP Yoddha vs Telugu Titans

लगातार चार हार झेलने के बाद यूपी योद्धा ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगा ली है। शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 96वें मैच में यूपी ने अंतिम पांच मिनट में अपने बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू टाइटंस को चार अंक से हराया। राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में यूपी ने 39-35 से बाजी मारी।

सीजन की छठी जीत के साथ यूपी अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि टाइटंस अब भी अंतिम स्थान पर कायम हैं। इस हार के लिए टाइटंस को खुद को ही दोषी साबित ठहराना होगा। अंतिम पांच मिनट में उसने जिस तरह यूपी को अपने ऊपर हावी होने दिया वह निराशाजनक था।

बहरहाल, यूपी की जीत के हीरो सुरेंदर गिल (12) और श्रीकांत जाधव (9) रहे। यूपी के डिफेंस ने भी 9 अंक लिए। टाइटंस के लिए रजनीश (13) और आदर्श टी (6) चमके लेकिन यह चमक टीम के काम नहीं आ सकी।

लगातार चार हार से बेहाल यूपी ने सात मिनट के खेल में 6-3 की लीड ले रखी थी लेकिन टाइटंस ने सुपर टैकल की स्थिति में सुरेंदर गिल का शिकार कर स्कोर 6-6 कर दिया। रजनीश ने 10वें मिनट में बोनस के साथ रेड अंक लेकर टाइटंस को 10-7 से आगे किया और फिर डिफेंस ने परदीप नरवाल को टैकल कर लीड चार की कर ली।

पांच के डिफेंस में रजनीश रेड के लिए गए लेकिन इस बार उनका शिकार हो गया। उससे पहले गिल और श्रीकांत जाधव ने एक-एक अंक लिया था। स्कोर 10-11 हो गया था। फिर सुमित ने अंकित बेनीवाल को एंडल होल्ड कर बराबरी कर ली।

टाइटंस अब ऑलआउट की कगार पर थे। यूपी के डिफेंस ने आदर्श टी को हालांकि बोनस लिया लेकिन उनका शिकार कर टाइटंस को ऑल आउट कर दिया। यूपी के पास अब तीन की लीड हो गई थी। आलइन के बाद टाइटंस ने परदीप को फिर लपक लिया।

इधर, यूपी का डिफेंस गलतियां कर रहा था। इसी का फायदा लेकर टाइटंस ने स्कोर 16-१६ किया और फिर बेनीवाल ने गिल का शिकार कर लीड दिला दी। सुपर टैकल की स्थिति में आदर्श ने नितेश को बाहर किया और फिर यूपी को ऑल आउट कर 22-18 की लीड ले ली।

ब्रक के बाद रजनीश ने दो अंक की रेड के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया। इस बीच यूपी ने भी दो अंक लिए। फिर बेनीवाल ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 26-21 कर दिया। यूपी ने इसके बाद फिर लगातार दो अंक लिए और स्कोर बराबर कर दिया।

टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। गिल को आउट कर टाइटंस ने दो अंक लिया। ऑलआउट बच गया था। 10 मिनट बचे थे और टाइटंस ने चार की लीड ले ली थी। आदर्श ने अगली रेड पर दो अंक लिए और टाइटंस ने लीड 5 की कर ली। गिल ने हालांकि इसे चार का कर दिया।

आदर्श ने अपनी अगली रेड पर भी एक अंक लिया। यूपी ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 33-34 कर दिया। गिल ने दो अंकों की रेड के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया। यूपी ने एक और अंक के साथ स्कोर 34-34 किया और फिर टाइटंस को आलआउट कर 37- 34 की लीड ले ली।

एक मिनट बचे थे और यूपी की जीत पक्की नजर आ रही थी। फिर यूपी के डिफेंस ने बेनीवाल को लपक लगातार हार के सिलसिल को तोड़ दिया। दूसरी ओऱ, टाइटंस सीजन की 12वीं हार को मजबूर हुई।

Similar News