PKL 2021 Match 71: टाइटंस पर जीत के साथ यू मुम्बा ने लगाई तीन स्थान की छलांग

अभिषेक सिंह, कप्तान फजल अतराचली और राहुल सेठपाल के उम्दा प्रदर्शन के बूते यू मुम्बा ने तेलुगू टाइटंस को 42-35 से हरा दिया।

Update: 2022-01-22 18:43 GMT

U Mumba vs Telugu Titans

अभिषेक सिंह (14 अंक), कप्तान फजल अतराचली (6 अंक) और राहुल सेठपाल (6 अंक) के उम्दा प्रदर्शन के बूते यू मुम्बा ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 71वें मैच में शनिवार को तेलुगू टाइटंस को 42-35 से हरा दिया।

सीजन की इस चौथी जीत के साथ मुम्बा 12 टीमों की अंक तालिका में तीन स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पहुंच गई है। टाइटंस की इस सीजन की यह नौवीं हार है। टाइटंस के लिए आदर्श टी. ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन बाकी के रेडर उनका साथ नहीं दे सके।

पांच मिनट के बाद मुम्बा को 6-1 की लीड थी और टाइटंस ऑल आउट की कगार पर थे। अभिषेक सिंह ने चौथे रनिंग हैंड टच के साथ लीड 6 की कर दी। फिर टाइटंस ऑल आउट हुए और मुम्बा को 10-2 की लीड मिल चुकी थी। बीते चार मैचों में मुम्बा 6 बार ऑल आउट हुए हैं और चौथी बार डिफेंस को ऑल आउट किया।

एक समय मुम्बा को 17-7 की लीड मिली हुई थी लेकिन टाइटंस ने वापसी के संकेत दे दिए थे। साथ ही मुम्बा का डिफेंस गलतियां करने लगा था और टाइटंस के डिफेंस का आत्मविश्वास वापस आ रहा था। टाइटंस ने मुम्बा को सुपर टैकल की स्थिति में धकेला और फिर उसे ऑलआउट कर स्कोर 15-21 कर दिया।

 हाफ टाइम तक स्कोर 24-17 था। फजल अतराचली के नेतृत्व में मुम्बा का डिफेंस इस हाफ में बेहतर खेला और पांच के मुकाबले सात अंक लिए जबकि अभिषेक सिंह के पांच रनिंग हैंड टच प्वाइंटस ने मुम्बा के रेडरों को 7 के मुकाबले 11 अंक दिलाए।

ब्रेक के बाद फजल ने अपने तीसरे टैकल पर रजनीश को लपका और फिर टाइटंस के डिफेंस ने अजीत को डैश कर दिया। आदर्श को छोड़ दिया जाए तो टाइटंस का कोई भी रेडर नहीं चल पा रहा था। दूसरी ओर, मुम्बा के कप्तान फजल लगातार कामयाब हो रहे थे। रजनीश को लपक फजल ने हाई-5 पूरा किया। स्कोर 28-19 हो गया था।

 सुरेंदर ने अभिषेक को बाहर किया तो अंकित ने अगली रेड पर रिंकू का शिकार किया। हालांकि अजीत ने आकाश को आउट कर अभिषेक को रिवाइव कराया। रजनीश की अगली रेड पर फजल गलती कर बैठे। फिर अजीत दो रेड में दो अंक लेकर लौटे। जवाब में रजनीश ने भी बोनस लिया और फिर टाइटंस के डिफेंस ने अजीत को डैश कर दिया। स्कोर 24-31 हो गया था।

 अभिषेक डू ओर डाई रेड पर गए और दो अंक लेकर लौटे। अभिषेक का सुपर-10 पूरा हुआ और साथ ही अजीत तथा फजल रिवाइव हुए। अब डू ओर डाई पर रजनीश की बारी थी। फजल ने आते ही उन्हें आउट किया। टाइटंस ने इसके बाद सुपर टैकल पर दो अंक लिए। 6 के डिफेंस में आदर्श ने फजल को आउट किया। स्कोर हालांकि अभी भी 35-28 से मुम्बा के पक्ष में था।

 मुम्बा के लिए अजीत डू ओर डाई रेड पर गए और लपके गए। आदर्श फिर टाइटंस के लिए डू ओर डाई रेड पर गए और रिंकू को बाहर किया। हालांकि अजिंक्य कापरे ने अगले रेड पर मुम्बा को 2 अंक दिलाया। फिर चार के डिफेंस में बेनीवाल राहुल द्वारा लपके गए। लीड 7 की हो गई थी।

 अभिषेक की डू ओर डाई रेड पर टाइटंस ने तीन अंक दिए और फिर आदर्श ने भी सुपर रेड किया लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। टाइटंस को हालांकि इस मैच से एक अंक मिला, जिसका उसे संतोष होगा।

Similar News