PKL 2021 match 91 : तेलुगू टाइटंस को 43-25 से हराकर तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंची तमिल थलाइवाज

राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस साउदर्न डर्बी मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को 43-25 से हराया।

Update: 2022-02-03 18:39 GMT

अजिंक्य पवार के सुपर 10 और मंजीत छिल्लर के 9 प्वाइंट और तथा डिफेंस में सागर (9 टैकल प्वाइंट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने गुरुवार को यहां शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में तेलुगू टाइटंस को एकतरफा अंदाज में करारी मात दी। राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस साउदर्न डर्बी मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को 43-25 से हराया।

तमिल थलाइवाज की 15 मैचों में यह पांचवीं जीत है। टीम के खाते में 4 हार और 6 टाई भी है।  इस मैच के बाद तमिल थलाइवाज 44 अंक लेकर तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, तेलुगू टाइटंस को 15 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम के खाते में अब तक एकमात्र जीत है। साथ ही उसने 3 टाई भी खेले हैं। तेलुगू टाइटंस 22 अंक लेकर सबसे नीचे 12वें नंबर पर है।

30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले राइवलरी वीक के तहत शुरू हुए इस मुकाबले के पहले रेड में तेलुगू टाइटंस के रोहित कुमार अपने 99वें मैच में टैकल कर लिए गए। तमिल थलाइवाज ने इसी के साथ डिफेंस में अपना खाता खोला। पहले तीन मिनट के अंदर दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। अगले ही मिनट में अजिंक्य पवार ने सुपर रेड करके तमिल को दो अंक दिला दिया और उनकी टीम ने 5-2 की बढ़त बना ली। आठवें मिनट में भवानी राजपूत डू ऑर डाई रेड में टैकल कर लिए गए और तेलुगू टाइटंस ने फिर 5-5 की बराबरी हासिल कर ली।

पहले 10 मिनट में तमिल थलाइवाज ने फिर वापसी की और 7-5 के स्कोर के साथ दो अंकों की बढ़त बना ली। 12वें मिनट में तेलुगू के आदर्श डू ऑर डाई रेड में लपके गए, जिससे तमिल की बढ़त बढ़कर तीन अंकों की हो गई। अगले ही मिनट में मंजीत ने सुपर रेड करके तीन प्वाइंट हासिल कर लिए और तमिल थलाइवाज को 11-7 से आगे कर दिया।

तेलुगू टाइटंस की मुश्किलें आगे भी जारी रही और टीम 15वें मिनट में ऑल आउट हो गई। तमिल थलाइवाज ने इसके बाद आठ अंकों की शानदार लीड ले ली और उसका स्कोर 15-७ का हो गया। पहले हाफ के अंतिम पांच मिनटों के अंदर तमिल थलाइवाज ने अपनी लीड को कायम रखा और हाफ टाइम से दो मिनट पहले ही 10 अंकों की बढ़त बना ली, जिससे उसका स्कोर 18-8 का हो गया। अंतिम मिनट में रोहित रेड के दौरान चोटिल हो गए।

अंतिम मिनटों में अपना 100वां मैच खेल रहे सी अरुण के फेल टैकल के कारण तमिल थलाइवाज ने हाफ टाइम तक 12 अंकों की बढ़त बना ली और उसका स्कोर 22-10 का हो गया। पहले हाफ में सागर ने अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद दोनों टीमों ने अपने पहले रेड में एक-एक अंक लिए। 23वें मिनट में अजिंक्य पवार डू ऑर डाई रेड में आए और उन्होंने तमिल के खाते में एक अंक और जोड़ दिया। लेकिन अगले ही रेड में आदर्श ने सुपर रेड करके तेलुगू टाइटंस को दो अंक दिला दिए। इससे तमिल थलाइवाज की लीड घटकर 10 अंकों पर आ गई। 25वें मिनट में पवार आउट हो गए, हालांकि उससे पहले ही बोनस हासिल कर चुके थे।

27वें मिनट में तमिल थलाइवाज ने सुपर टैकल करके अपनी लीड को और ज्यादा मजबूत कर दिया। दो मिनट बाद ही गल्ला राजू अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रख पाए और बिना टच किए ही लॉबी में चले गए। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने अपने स्कोर को स्कोर 29- 15 तक पहुंचाकर 14 अंकों की शानदार लीड बढ़त बना ली। अंतिम 10 मिनटों में रोहित सब्सटीट्यूट कर दिए गए। तमिल थलाइवाज ने आगे भी लगातार अंक लेते हुए अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। मुकाबले में करीब छह मिनट का समय बाकी था और तमिल थलाइवाज एक बार फिर से तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट करके स्कोर को 36-16 तक पहुंचा दिया।

मुकाबले समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक तमिल थलाइवाज के पास दोगुना की लीड कायम थी। थलाइवाज की टीम ने आगे भी डिफेंस में सागर के दम पर लगातार अंक लेते हुए स्कोर को 40-20 तक पहुंचा दिया। इस दौरान सागर के भी डिफेंस में नौ अंक पूरे हो गए। अंतिम मिनटों में तमिल थलाइवाज ने अंक बटोरना जारी रखा और एकतरफा अंदाज में तेलेगु टाइटंस को 43-25 से हरा दिया।

Similar News