PKL 2021 Match 98: मौजूदा चैम्पियन बंगाल को हराकर टेबल टॉपर बने पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स को 9 अंकों से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

Update: 2022-02-06 15:56 GMT

तीन बार के विजेता पटना पाइरेट्स ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 98वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 9 अंकों से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आज तक चलने वाले राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में पटना ने बंगाल को 38-29 से हराया।

पटना की 16 मैचों में यह 11वीं जीत है जबकि बंगाल को 17 मैचों में नौवीं हार मिली है। पटना के लिए सचिन तंवर (11) और गुमान सिंह (7) ने रेड में कमाल किया तो मोहम्मदरेजा शादलू ने डिफेंस में कमाल करते हुए लगातार तीसरा हाई-5 पूरा किया। दो बार आलआउट होने वाले बंगाल के लिए मनोज गौड़ा को 9 अंक मिले जबिक ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबक्श ने 8 अंक लिए बंगाल का डिफेंस इसमें पूरी तरह नाकाम रहा। उसके खाते में सिर्फ 3 अंक आए जबकि पटना के डिफेंस ने 11 अंक लिए। बंगाल के स्टार मनिंदर नहीं चले। वह सिर्फ चार अंक ले सके। 

मैच की शुरुआत में ही सचिन ने लगातार दो रनिंग हैंड टच पर अंक लिए और इस सीजन में अपने 100 रेड अंक पूरे कर लिए। बंगाल का लगातार दो रेड खाली जाने के बाद मनिंदर डू ओर डाई रेड पर आए और मल्टी प्वाइंट के साथ स्कोर 2-2 कर दिया। सचिन ने लगातार चौथी रेड पर अंक लिया। बंगाल के लिए नबी और मनिंदर ने दो अंक लेकर स्कोर 4-5 कर दिया। पटना ने हालांकि चार अंकों के साथ चार की लीड ले ली। 10वें मिनट में अबोजार मेघानी ने गुमान सिंह का शिकार कर बंगाल के डिफेंस का खाता खोला।

इसके बाद मनोज गौड़ा ने डाइव पर सचिन को टैकल कर स्कोर 6-8 कर दिया। फिर बंगाल की डू ओर डाई रेड पर रवींद्र ने अंक लिए। प्रशांत ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लिए। फिर पटना के डिफेंस ने रवींद्र को डू ओर डाई रेड पर लपक लीड चार की कर ली। 7-13 के स्कोर पर बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। गुमान ने हाई फ्लाई के साथ दो अंक लिए। नबी आए और दो अंक के साथ एक को रिवाइव कराया। लेकिन बावजूद इसके पटना ने बंगाल को आलआउट कर 19-10 की लीड ले ली। हाफ टाइम तक पटना 21-11 से आगे थे।

ब्रेक के बाद हालांकि बंगाल ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की मुहिम शुरू की। पटना ने भी दो अंक बटोरे। 10 अंक के फासले पर मनिंदर रेड पर आए लेकिन मोहम्मदरेजा शादलू ने उन्हें दूसरी बार लपक लिया। अब बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। नबी ने अपनी अगली रेड पर दोनों कवर्स को आउट कर स्कोर 16-25 कर दिया। रवींद्र को अगली रेड पर डैश कर शादलू ने अपना हाई-5 पूरा किया फिर सचिन ने डू ओर डाई रेड पर रण सिंह को आउट किया। 10 मिनट बचे थे और पटना को 10 की लीड मिली हुई थी।

एक बार फिर बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। मनोज गौड़ा ने बोनस और टच के साथ दो अंक लेकर मनिंदर को रिवाइव कराया। वह अंक नहीं ले सके लेकिन सचिन ने दो अंक के साथ स्कोर 30-21 कर दिया। नबी ने फिर बोनस के तौर पर एक अंक लिया। हालांकि सचिन की अगली रेड पर वह आउट हुए। सचिन ने सुपर-10 पूरा किया और फिर पटना ने बंगाल को दूसरी बार आलआउट कर 34-23 की लीड लेकर अपनी जीत लगभग पक्की कर ली। अंतिम दो मिनटों में भी बंगाल कोई कारनामा नहीं कर सके और हार को मजबूर हुए।

Similar News