Exclusive: हरियाणा स्टीलर्स के रेडर विकास कंडोला ने कबड्डी की शुरुआत और PKL 2021 को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

कोच राकेश कुमार और सुरेंदर नाडा को लेकर भी कही मजेदार बातें

Update: 2021-11-23 15:07 GMT

प्रो कबड्डी लीग ( Pro Kabaddi League, PKL 2021) शुरू होने में अब एक महीने से कम का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां में जुट गई है। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाड़ी भी जोरदार अभ्यास कर रहें हैं। इस दौरान दिग्गज रेडर विकास कंडोला (Vikash Kandola) ने अपने जीवन व आगामी प्रो कबड्डी को लेकर हमारे साथ बातचीत की है।

The Bridge पर विकास कंडोला का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:

आपने कबड्डी की शुरुआत कैसे की और परिवार ने किस प्रकार से सपोर्ट किया?

मैंने कबड्डी की शुरुआत अपने गाँव से ही की जहाँ हमसे बड़े बच्चे खेला करते थे और उन्हीं को देखकर मैं भी सीख गया था। फिर मेरे कोच ने मुझे कहा कि तुम आगे तक खेल सकते हो यदि तुम कबड्डी पर ही अपना ध्यान लगाओ। उसके बाद मैंने कबड्डी को गंभीरता से लिया और आगे बढ़ता चला गया। मेरे परिवार वालों ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया।

प्रो कबड्डी का सीजन दो साल बाद लौट रहा है, इसके लिए आप कितने उत्साहित हैं?

कोरोना के चलते हम कबड्डी को मैट पर नहीं खेल पाए साथ ही टूर्नामेंट भी कम हुए थे। लेकिन दो साल का अंतर होने के चलते हमें अब मेहनत और भी करनी पड़ेगी और अच्छा खेल दिखाना होगा, जिसके लिए मैं तैयार और उत्साहित भी हूँ।

लॉकडाउन के दौरान आपने क्या स्पेशल किया और अपने आप को कैसे फिट रखा?

जब पूरी तरह लॉकडाउन लगा, तो हम खेतों में जाकर प्रैक्टिस करते थे और गाँव में ही एक जिम में कसरत कर लिया करते थे। हालांकि हम उस दौरान मैच नहीं खेल सके लेकिन मैं अपनी फिटनेस के लिए लगातार मेहनत करता रहा।

आप पिछले दो सीजन हरियाणा स्टिलर्स के टॉप रेडर रहें है आपके निरंतर प्रदर्शन का राज?

इसका सबसे बड़ा राज यही है कि सबसे पहले आपकी फिटनेस जरुरी है। एक रेडर होने के नाते हमें ज्यादा फिट रहना होता है। लगातार अभ्यास और फिटनेस को बनाये रखना ही निरंतर प्रदर्शन का सबसे बड़ा राज है।

आपके अनुसार अगले सीजन में कौन सा युवा खिलाड़ी आपकी तरह जबरदस्त खेल दिखायेगा?

हमारी हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मीतु शर्मा एक युवा रेडर है। मैंने जितने भी उनके मैच देखे है, उसमें उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया है। 

आपके कबड्डी आइडल और फेवरेट खिलाड़ी?

राकेश कुमार में कबड्डी आइडल है और फेवरेट खिलाड़ी अनूप कुमार हैं।

किस खिलाड़ी का सिग्नेचर मूव आप रखना चाहेंगे?

मैं पवन सहरावत का 'जम्प' सीखना और अपनाना चाहूँगा।

राकेश कुमार या सुरेंदर नाडा? कौन सबसे ज्यादा पसंद और कौन ज्यादा फटकार लगाता है?

राकेश कुमार मेरे पसंदीदा है और प्यार वाली डांट मुझे सुरेंदर नाडा लगाते है।

इस बार हरियाणा स्टिलर्स की ताकत क्या रहेगी और क्या इस बार टीम विजेता बनेगी?

हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। रेड में मेरे साथ रोहित गुलिया और मीतु है। साथ ही डिफेन्स में हमारे पास रवि कुमार, सुरेंदर नाडा के अलावा काफी दिग्गज खिलाड़ी हैं। टीम के सभी खिलाड़ी दमदार अभ्यास कर रहें है और उम्मीद है कि इस बार हम विजेता जरुर बनेंगे। 

Similar News