PKL 2021 Match 18: हरियाणा की सीजन की पहली जीत, टाइटंस को 2 अंक से हराया

हरियाणा स्टीलर्स ने दो लगातार हार के बाद आखिरकार वीवो प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में जीत का स्वाद चख लिया है।

Update: 2021-12-28 16:49 GMT

हरियाणा स्टीलर्स ने दो लगातार हार के बाद आखिरकार वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में जीत का स्वाद चख लिया है। अपने नए हीरो मीतू (12 अंक) के पहले सुपर-10 और डिफेंस के शानदार खेल की बदौलत हरियाणा ने शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी लीग के 18वें और अपने तीसरे मैच में मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 39-37 से हराया।

स्टीलर्स के लिए आलराउंडर रोहित गुलिया ने भी आठ अंक बटोरे। दूसर ओर, टाइटंस के लिए आज का दिन अच्छा नहीं था क्योंकि उसके दो बड़े स्टार सिद्धार्थ देसाई और रोहित कुमार अधिकांश समय तक मैट से बाहर रहे। देसाई 25वें मिनट से बाहर थे। हालांकि 9 अंक लेने वाले देसाई की गैरमौजूदगी में अंकित बेनीवाल ( अंक) ने टीम की वापसी करानी चाही लेकिन डिफेंस की नाकामी के कारण एसा नहीं हो सका। टाइटंस का डिफेंस दूसरे हाफ में सिर्फ दो टैकल प्वाइंट हासिल कर सका।

अपनी पहली जीत के लिए प्रयासरत हरियाणा ने चार बोनस और एक टैकल प्वाइंट के दम पर शुरुआती दो फ मिनट में 5-2 की लीड ले चुका था। टाइटंस ने हालांकि लगातार तीन अंकों के साथ स्कोर बराबर कर लिया। विकास को आउट कर टाइटंस के डिफेंस ने पहली बार 6-5 की लीड ली। स्टीलर्स ने अगली रेड पर सिद्धार्थ को लपक कर सुपर टैकल पूरा किया और स्कोर 7-6 कर दिया। इसके बाद मीतू ने डुबकी पर दो अंक लेकर लीड 9-6 कर दी।

हरियाणा को डिफेंडर की गलती से एक अंक मिला लेकिन विकास कंडोला के खिलाफ सुपर टैकल कर टाइटंस ने स्कोर 9-11 कर लिया। अगली रेड पर देसाई ने बोनस लिया। मीतू की रेड पर स्टीलर्स को दो अंक मिले। फिर टाइटंस को आलआउट कर स्टीलर्स ने 16-11 की लीड ले ली। हरियाणा ने इसके बाद चार अंक लेते हुए स्कोर 20-13 किया लेकिन देसाई ने दो अंक लेते हुए लीड को कम किया।

मीतू ने अगली रेड पर संदीप कंडोला को आउट कर लीड 6 अंकों की कर दी। टाइटंस के लिए सिर्फ देसाई अंक ले रहे थे। अगली रेड पर रवि ने उन्हें टैकल किया लेकिन उससे पहले वह बोनस ले चुके थे। हाफटाइम तक स्कोर 23-19 से हरियाणा के पक्ष में था।

ब्रेक के बाद देसाई मैट पर नहीं लौटे। कलाई के इलाज के लिए वह बाहर हैं। रोहित भी 11वें मिनट से बाहर हैं। इसी बीच हरियाणा ने एक अंक लेते हुए 24-19 की लीड ले ली। मीतू ने डू ओर डाई रेड पर एक और डुबकी लगाई औऱ दो लिए। इसके बाद टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर हरियाणा ने 30-21 की लीड ले ली।

इसके बाद हरियाणा को दो अंक औऱ मिले। अंकित बेनीवाल सुपर रेड के साथ तीन अंक हासिल किए औऱ टाइटंस को वापसी की राह पर ले आए। स्कोर 24-32 हो गया था। इसके बाद हरियाणा को दो तथा टाइटंस को एक अंक मिले। मीतू ने अपने तीसरे मुकाबले में सुपर-10 पूरा कर हरियाणा को 36-26 से आगे कर दिया। राकेश गौड़ा ने अपनी अगली रेड पर बोनस लिया लेकिन आउट कर दिए गए। स्कोर हरियाणा के पक्ष में 37-28 था। रोहित बेनीवाल डू ओर डाई रेड पर आउट हुए और इस तरह टाइटंस का सुपर टैकल पूरा हूआ।

पांच मिनट बाकी थे और टाइटंस वापसी की राह पर थे। एक और अंक के साथ टाइटंस ने स्कोर 31-37 किया। डिफेंस की गलती पर टाइटंस ने एक और गंवाया। अगली रेड पर टाइटंस को बोनस मिला। बेनीवाल भी बोनस लेकर गए औऱ अगली रेड पर आकाश चौधरी ने मीतू को टैकल कर स्कोर डिफरेंस 4 का कर दिया। बेनीवाल को रवि ने टैकल कर हरियाणा को पांच अंकों से आगे कर दिया। बेनीवाल का जाना टाइटंस के लिए झटका था क्योंकि समय बहुत कम बचा था। इस बीच जयदीप ने टाइटंस को एक अंक दिया।

गुलिया ने समय बर्बाद कर खाली रेड किया। अगली रेड पर टाइटंस को एक अंक मिला। गुलिया अब डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह लपके गए। टाइटंस को एक अंक मिला लेकिन उनकी रेड की बारी नहीं आई। इस तरह हरियाणा को सीजन की पहली जीत मिली।

Similar News