PKL 2021 Match 86: गुजरात ने मौजूदा चैम्पियन बंगाल को 9 अंक से हराया

गुजरात की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है जबकि बंगाल को 15 मैचों में सातवीं हार मिली है।

Update: 2022-02-01 16:21 GMT

Gujarat Giants outclass Bengal Warriors

 गुजरात जाएंट्स ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में राइवलरी वीक के तहत मंगलवार को खेले गए अपने 14वें मैच में मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हरा दिया।

गुजरात की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है जबकि बंगाल को 15 मैचों में सातवीं हार मिली है। गुजरात के जीत के नायकों में अजय कुमार (9) और परदीप कुमार (7) रहे, लेकिन असल नायक उसका डिफेंस रहा, जिसने 14 अंक लेने की दिशा में सात बार बंगाल के कप्तान मनिंदर (9 अंक) को आउट किया। बंगाल के लिए रण सिंह ने बेहतरीन हाई-5 लगाया। मनिंदर ने इस सीजन में 27वीं मल्टी प्वाइंट रेड के साथ बंगाल का खाता खोला। पांच मिनट के बाद स्कोर बंगाल के पक्ष में 3-2 था लेकिन राकेश नरवाल ने मोहम्मद नबीबक्श को आउट कर गुजरात को 4-3 की लीड दिला दी।

परदीप कुमार ने फिर सुपर रेड के साथ गुजरात को 7-3 से आगे कर दिया।। डू ओर डाई रेड पर दो बार लपके जाने के बाद मनिंदर ने नौवें मिनट में डू ओर डाई रेड दो अंक लिए। स्कोर 8-8 बराबर हो गया था। बंगाल ने परदीप को डैश कर 17वें मिनट में लीड ली। सुपर टैकल की स्थिति में हालांकि मनिंदर का शिकार हुआ और इस तरह यह टीम 12-11 से आगे हो गई। अंतिम मिनट में अजय डू ओर डाई रेड पर गए। वह अंक लेकर लौटे। फिर रविंदर कुमावत ने डू ओर डाई रेड पर अंक ले गुजरात की लीड बरकरार रखी।

पहले हाफ में सब कुछ बराबरी पर चला। दोनों टीमों को चार-चार टैकल अंक मिले। रेड में गुजरात (9) को एक अंक की लीड मिली। गुजरात ने इस हाफ में बंगाल के कप्तान मनिंदर को तीन बार लपका। हालांकि रण सिंह ने सभी चार टैकल अंक लेकर संतुलन बनाए रखा। ब्रेक के बाद अमित नरवाल ने अजय को थाई होल्ड कर स्कोर 13-13 कर दिया। मनिंदर रिवाइव हुए लेकिन अगले ही पल वह सुपर टैकल की स्थिति में लपक लिए गए। अब गुजरात 15-13 की लीड पर थे।

सुपर सब एचएस राकेश अब गुजरात के लिए डू ओर डाई रेड पर थे। सुपर रेड के साथ उन्होंने स्कोर 18-13 कर दिया। बंगाल पर ऑलआउट का खतरा था। परदीप ने अगले रेड पर एक अंक लिया और फिर बंगाल को ऑल आउट कर गुजरात 22-15 से आगे हो गए। फिर अजय ने दो अंक लेकर स्कोर 24-15 कर दिया। फिर मनिंदर तथा नबी ने बंगाल को दो अंक दिलाए। गुजरात के डिफेंस ने हालांकि अगले ही पर मनिंदर को पांचवीं बार शिकार किया। हालांकि रण ने हाई-5 पूरा करते हुए एचएस को लपक मनिंदर को रिवाइव करा लिया।

मनिंदर फिर डू ओर डाई रेड पर गए और फिर लपक लिए गए। अजय ने अगली रेड पर दो अंक लेकर गुजरात को 29-18 से आगे कर दिया। कुमावत ने हालांकि उन्हें रिवाइव करा लिया। फिर बंगाल के डिफेंस ने एचएस को लपक लिया। अगली डू ओर डाई रेड पर बंगाल नहीं आए। नबी आए लेकिन परवेश भैंसवाल ने उन्हें लपक लिया। फिर गुजरात के लिए छठी कामयाब डू ओर डाई रेड पर परदीप ने दो अंक लेकर स्कोर 32-20 कर दिया।

अगली रेड पर मनिंदर ने दो अंक लिए। ढाई मिनट बचे थे। फासला 10 का था लेकिन परवेश ने कुमावत को लपक फासला 11 का कर दिया। अजय अगली डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन डैश कर दिए गए। बावजूद इसके गुजरात राइवलरी वीक का यह रोमांचक मैच जीतने में सफल रहा।


Similar News