PKL 2021 Match 13: नवीन एक्सप्रेस ने दिल्ली को हार से बचाया, गुजरात से खेला टाई

नवीन की अंक की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 24- 24 से टाई पर रोक दिया।

Update: 2021-12-26 15:34 GMT

नवीन एक्सप्रेस नाम से मशहूर हो चुके युवा रेडर नवीन कुमार ने अंतिम रेड पर एक अंक लेते हुए शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 13वें मैच में रविवार को दबंग दिल्ली केसी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ हार से बचा लिया। नवीन की अंक की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 24- 24 से टाई पर रोक दिया।

नवीन ने एक एसे मुकाम पर अपनी टीम के लिए अंक बटोरा जब वह डू ओर डाई रेड पर थे औऱ उनकी पीछे चल रही थी। इस मैच में सिर्फ एक बार आउट होने वाले नवीन ने कुल 11 अंक अपनी झोली में डाले औऱ गुजरात के राकेश नरवाल (9 अंक) तथा राकेश सुंगरोया (5 अंक) की मेहनत पर पानी फेर दिया। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। दिल्ली ने इससे पहले के दोनों मुकाबले जीते थे जबकि गुजरात को एक मैच में जीत और एक में हार मिली थी। अंक तालिका की बात की जाए तो 12 टीमों के बीच दिल्ली 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। गुजरात नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंज चुका है।

बहरहाल, इस रोमांचक मुकाबले के शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 7-7 था। नवीन ने शुरुआती पांच रेड पर पांच अंक लेते हुए गुजरात पर शुरुआती दबाव बनाया। हालांकि गुजरात ने इस दबाव से उबरते हुए बढ़त भी ले ली। अंकों की आंखमिचौली चलती रही। दिल्ली की ओर से जहां नवीन चपल थे वहीं गुजरात की ओर से राकेश नरवाल औऱ आलराउंडर राकेश सुंगरोया लगातार अंक बटोर रहे थे।

नवीन ने 13वें मिनट में दिल्ली के लिए डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया और स्कोर 8-9 किया। दिल्ली के पाले में हालांकि सिर्फ चार खिलाड़ी रह गए थे। नवीन ने अगली रेड पर एक औऱ अंक लेकर स्कोर 9-9 कर दिया। पहले हाफ के खत्म होने में पांच मिनट बाकी थे औऱ दिल्ली 10-9 से लीड कर रही थी।

डू ओर डाई रेड पर आए विजय को लपकते हुए गुजरात ने 10-10 की बराबरी कर ली लेकिन दिल्ली के डिफेंडरों ने एक बार फिर अपनी टीम को आगे कर दिया। नवीन फिर आए और इस मैच का आठवां अंक लेकर टीम को 12-10 से आगे कर दिया। राकेश नरवाल पीछे नही थे, सतीश को आउट कर उन्होंने स्कोर 11-12 कर दिया। हाफ टाइम की अंतिम रेड नवीन ने ली, जो खाली। लेवह 13 रेड्स के बाद एक बार भी आउट नहीं हुए।

ब्रेक के बाद नवीन की रेड खाली गई लेकिन राकेश नरवाल ने अपनी टीम को एक अंक दिलाते हुए स्कोर 12-12 कर दिया। इसके बाद गुजरात को लीड मिल चुकी थी लेकिन नवीन ने अपना नौवां अंक लेते हुए स्कोर बराबर किया और फिर डिफेंडरों ने दिल्ली को 15-14 से आगे किया। नवीन ने अगली रेड पर करियर का 35वां और इस सीजन का तीसरा सुपर-10 पूरा कर दिल्ली को 16-14 से आगे किया।

गुजरात ने इसके बाद एक अंक लिया लेकिन दिल्ली ने लगातार दो अंकों के साथ 18-15 की लीड ले ली। जीवा ने तीसरी बार गलती कर गुजरात को अंक दिया लेकिन विजय ने एक अंक लेते हुए लीड 19-16 कर दी। अगली रेड पर पहले बार इस मैच में नवीन लपके गए लेकिन विजय ने अंक दिलाते हुए स्कोर 20-17 कर दिया।

राकेश नरवाल ने अगली रेड पर बोनस सहित दो अंक लेकर स्कोर 19-20 कर दिया। इसके बाद राकेश आए और दो अंक लेकर गुजरात को 21-20 से आगे कर दिया। दिल्ली ने इसके बाद दो अंक लेकर 22-21 की लीड ली। अंतिम पांच मिनट बचे थे औऱ नवीन वापस आ चुके थे। अंक नहीं मिल रहे थे। इसी बीच विजय डू ओर डाई रेड पर गए और लपके गए।

गुजरात बराबरी कर चुका था। अगली रेड पर महेंदर लाबी के बाहर गए औऱ दिल्ली को लीड दिला दी। गुजरात ने डू ओर डाई रेड पर आए नीरज को पकड़कर 23-23 की बराबरी कर ली। राकेश ने कप्तान जोगिंदर को आउट कर गुजरात को 24-23 से आगे कर दिया। अब अंतिम रेड बाकी थी और वह दिल्ली के लिए डू ओर डाई रेड थी। नवीन ने एडवांस टैकल के लिए आए रवींदर पहल को आउट कर अपनी टीम को हार से बचा लिया।

आज के मैच की खास बात यह रही कि राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम खेल का लुत्फ लेने औऱ पुरुष खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए फैन वाल का हिस्सा बनी।

Similar News