PKL 2021 Match 84: गुजरात जाएंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 32-26 से हराया

अजय कुमार के सीजन के दूसरे सुपर-10 की मदद से गुजरात जाएंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 32-26 से हराकर सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

Update: 2022-01-31 16:31 GMT

 अजय कुमार (11 प्वाइंट) के सीजन के दूसरे सुपर-10 की मदद से गुजरात जाएंट्स ने सोमवार को शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में राइवलरी वीक के दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 32-26 से हराकर सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की।  

पिछली बार जब इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था तब हरियाणा ने मात्र 2 अंक के अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार गुजरात ने हरियाणा को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। गुजरात की 13 मैचों में यह चौथी जीत है। टीम के खाते में 6 हार और 3 टाई भी है। गुजरात के अब 33 अंक हो गए है और वो अभी भी 11वें नंबर पर ही है।

वहीं, हरियाणा को 15 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। टीम 43 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। राइवलरी वीक में यह दूसरा मैच था और राइवलरी वीक 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा। मुकाबले के शुरू होने के बाद से ही अजय ने लगातार तीन रेड किए और तीन अंक लेकर आए। साथ ही डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने भी कुछ अंक लिए। गुजरात ने पांच मिनट के भीतर 5-2 की लीड लेकर अच्छी शुरुआत की। इसी स्कोर पर गुजरात की डू ऑर डाई रेड की बारी आई लेकिन महेंद्र राजपूत 30 सेकेंड की रेड में सफल नहीं हो सके।

लंबे समय बाद मैट पर लौटे रविंदर पहल ने विनय का शिकार कर गुजरात को डिफेंस में तीसरी सफलता दिलाई। हरियाणा के कप्तान विकाश कंडोला 8 मिनट बाद पहली रेड पर आए लेकिन गिरीश ने उन्हें जाने नहीं दिया। हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था और जयदीप ने महेंदर का शिकार कर अपनी टीम को 2 अंक दिलाए। 10 मिनट बाद स्कोर 5-8 था।

हरियाणा ने फिर आगे बेहतरीन वापसी करते हुए अंक बटोरते हुए स्कोर 10-10 से बराबरी पर ला दिया। हालांकि प्रदीप ने फिर दो अंक लेकर गुजरात को दो अंकों की बढ़त दिला दी। गुजरात ने 17वें मिनट में जाकर हरियाणा को ऑल आउट कर दिया और 7 अंकों की लीड लेकर स्कोर को 17-१० तक पहुंचा दिया। इसके बाद अजय कुमार ने बोनस और फिर टच प्वॉइंट लेकर हाफ टाइम तक

गुजरात को 7 पॉइंट की लीड दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 19-12 से गुजरात के पक्ष में था। पहले हाफ में गुजरात के प्रदीप कुमार ने 8 और अजय कुमार ने 5 पॉइंट लिए। हाफ टाइम के बाद मीतू पहली रेड में आए और वह एक अंक लेकर वापस लौटे। लेकिन फिर अगली ही रेड में महेंद्र राजपूत ने दो अंक लेकर गुजरात के स्कोर को 21-13 तक पहुंचा दिया। इसके बाद कप्तान विकाश कंडोला ने बोनस और रेड प्वाइंट लेकर हरियाणा को दो अंक दिला दिए। 24वें मिनट तक गुजरात के पास 7 अंकों की बढ़त कायम थी।

27वें मिनट में मीतू डू ऑर डाई रेड में आए तथा गुजरात ने उन्हें टैकल करके अपनी लीड को ८ अंकों तक पहुंचा दिया। दो मिनट बाद गुजरात के पास अपना सुपर 10 पूरा करने का मौका था। लेकिन वह अपनी रेड में पॉइंट नहीं ले पाए। मुकाबले में 10 मिनट का समय बाकी था और गुजरात के पास 8 अंकों की बढ़त कायम थी।

अगली ही रेड में अजय कुमार ने इस सीजन का अपना दूसरा सुपर 10 पूरा कर लिया। अजय इस मुकाबले में अब तक एक बार भी आउट नहीं हुए थे और उन्होंने आगे भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। हरियाणा ने फिर लगातार अंक लेकर लीड को कम करने की कोशिश की। मुकाबला खत्म होने में पांच मिनट का समय बाकी था और गुजरात के पास छह अंकों की बढ़त थी।

अंतिम पांच मिनटों में गुजरात का डिफेंस लगातार संयम बरत रहा था और रेडर प्वाइंट लेकर आ रहे थे। इससे गुजरात ने फिर से 7 अंकों की बढ़त कायम कर ली। 37वें मिनट में विकाश कंडोला डू ऑर डाई रेड में टैकल कर लिए गए और गुजरात ने 6 अंकों की बढ़त बना ली तथा उसका स्कोर 31-२५ का हो गया। अगले ही रेड में अजय कुमार डू ऑर डाई में आउट हो गए, जिससे गुजरात की लीड कम होकर 5 अंकों की रह गई।

अंतिम मिनटों में भी गुजरात ने अपनी डिफेंस को मजबूत रखते हुए फिर से छह अंकों की बढ़त बना ली। इस दौरान प्रदीप कुमार के पास अपना सुपर 10 पूरा करने का मौका था, लेकिन वे अंक नहीं ले पाए और गुजरात ने 32-26 से मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही गुजरात ने हरियाणा से पिछली हार का बदला भी ले लिया।

Similar News