PKL 20121 Match 14: अंतिम पलों तक खिंचे रोमांचक मैच में बुल्स ने बंगाल को एक अंक से हराया

सब्सीट्यूट जैन कुन ली ने अंतिम पलों में मैट पर एंट्री मारी और बेंगलुरू बुल्स को बंगाल वारियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाला अंतर दे दिया।

Update: 2021-12-26 16:55 GMT

 सब्सीट्यूट जैन कुन ली ने अंतिम पलों में मैट पर एंट्री मारी और बेंगलुरू बुल्स को बंगाल वारियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाला अंतर दे दिया। बंगाल वारियर्स के इस्माइल नबीबक्श ने कबड्डी के मैट पर कुश्ती जैसा नजारा पेश करते हुए मैच को टाई कराने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 14वें मैच में रविवार को बुल्स के हाथों एक अंक के अंतर से हार से नहीं बचा सके।

दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। बंगाल को इससे पहले के दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी जबकि बुल्स को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली थी। इस जीत ने बुल्स को 10 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि बंगाल 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।

यह मैच पूरी तरह कप्तानों के नाम रहा। बुल्स के कप्तान पवन सहरावत ने 15 अंक अपने नाम किए जबकि बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जोड़े। नबीबक्श ने भी बंगाल के लिए आठ अंक जुटाए। बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने छह अंक जोड़े।

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। एक समय स्कोर बंगाल के पक्ष में 5-3 था लेकिन कप्तान मनिंदर सिंह के सुपर रेड (4 अंक) ने बुल्स के डिफेंस की कलई खोल दी और उसे आलआउट कर 11-3 की लीड ले ली। चंद्रन रंजीत ने एक अंक हासिल कर स्कोर 5-13 किया औऱ कप्तान पवन सेहरावत को अंदर किया। पवन हालांकि आते ही मनिंदर द्वारा बाहर किए गए।

पांच मिनट के खेल के बाद बंगाल की टीम 15-6 की लीड पर थी। बंगाल के लिए अगली डू ओर डाई थी। मनिंदर को पहले बार टैकल कर बुल्स के डिफेंस ने अपने कप्तान की वापसी की। पवन ने आते ही बोनस लिया। स्कोर 8-15 हो गया था। अगली रेड पर सुकेश हेगड़े भी लपके गए। स्कोर 9-15 हो गया था।

मैच का रोमांच अभी बाकी था। अपनी अगली रेड पर पवन ने सात अंक लिए और बुल्स को आलआउट कर अपनी टीम को 16-15 की लीड दिला दी। इसी बीच मनिंदर ने सुपर-10 पूरा किया और अपनी टीम को 17-17 की बराबरी दिला दी। पवन ने बोनस के साथ अपना आठवां अंक लेकर बुल्स को आगे किया। मनिंदर इस हाफ के अंतिम रेड पर हालांकि खाली हाथ आए।

ब्रेक के बाद रेड पर आए पवन को एंकल होल्ड कर मो. नबीबक्श ने स्कोर 18-18 कर दिया। अंकों की उठापठक चल रही थी। दूसरे हाफ में पांच मिनट बीतने के बाद दोनों टीमें 19-19 की बराबरी पर थीं। डू ओर डाई रेड पर आकाश आए और बुल्स के डिफेंडरों ने उन्हें टैकल कर पवन को मैट पर वापस बुलाया। पवन ने आते ही अंक बटोरा और अपनी टीम को 21-19 से आगे कर दिया। मनिंदर ने अगली रेड पर अंक लिया और फिर पवन ने एक अंक लेकर अपना सुपर-10 पूरा किया। अगली रेड पर आए मनिंदर को आउट कर बुल्स ने तीन अंकों की लीड ले ली।

बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। पवन आए और वह एक अंक लेकर चले गए। अब बुल्स की लीड चार अंकों की हो चुकी थी। बंगाल को 10वें मिनट के अंतिम सेकेंड में एक और अंक मिला। स्कोर 21-24 हो चुका था। ब्रेक के बाद बुल्स ने बंगाल को आलआउट कर 28-21 की अहम लीड ले ली। मनिंदर अगली रेड पर दो अंक लेकर गए जबकि पवन ने अपनी रेड पर बोनस हासिल किया। नबी ने अगली रेड पर पवन को लपक लिया लेकिन वह बोनस ले चुके थे। स्कोर बुल्स के पक्ष में 29-25 था।

नबी ने अगली रेड पर महेंदर को आउट कर स्कोर 26-29 कर दिया। बुल्स के लिए चंद्रन ने एक बोनस लिया लेकिन अगले ही पल बुल्स को आलआउट कर दिया। चंद्रन ने बोनस ले लिया था। स्कोर हालांकि अब भी 31-30 से बुल्स के पक्ष में था।

मनिंदर ने अगली रेड पर दो अंक लेकर बंगाल को 32-31 से आगे कर दिया। एक मिनट का खेल बाकी था। पवन को बंगाल ने आउट किया लेकिन वह बोनस ले चुके थे। स्कोर 32-33 था। अगली रेड पर आकाश को टैकल बुल्स ने स्कोर 33- 33 कर दिया। स्थानपन्न पर आए जैन कुन ली ने आते ही दो अंक लेकर बुल्स को 35-33 से आगे कर दिया।

मनिंदर ने हालांकि अपनी अगली रेड पर एक अंक लेकर स्कोर 34-35 कर दिया। अब पवन अपनी टीमके अंतिम रेड पर थे। वह अंक लेकर गए औऱ स्कोर 36-34 कर दिया। नबीबक्श अंतिम रेड पर आए थे। उन्होंने महेंदर को आउट किया और अपनी टीम को कुछ अंक दिलाने के लिए आगे जाने लगे लेकिन महेंदर ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। कबड्डी के मैट पर कुश्ती का नजारा था। नबी आगे नहीं जा सके और इस तरह बुल्स ने यह मैच 36-35 से जीत लिया।

आज के मैच की खास बात यह रही कि एशियाई खेलों की तैयारी कर रही राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम खेल का लुत्फ लेने के लिए फैन वाल का हिस्सा बनी।

Similar News