PKL 2021 Match 21: जयपुर की चार मैचों में दूसरी हार, यू मुम्बा की दूसरी जीत

अपने दो युवा रेडरों अजीत कुमार और अभिषेक सिंह के बूते यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से हरा दिया।

Update: 2021-12-30 15:49 GMT
U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Kabaddi
  • whatsapp icon

 इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अपने दो युवा रेडरों वी. अजीत कुमार (11 अंक) और अभिषेक सिंह (10 अंक)) के अलावा अपने डिफेंडरों के शानदार प्रदर्शन के बूते यू मुम्बा ने शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 21वें मैच में पहले सीजन के चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से हरा दिया।

दोनों टीमों का यह चौथा मुकाबला था। जयपुर को अब तक दो मैचों में हार मिली है जबकि दो में जीत। युवा रेडर अर्जुन देसवाल (14 अंक) ने इस सीजन का अपना लगातार चौथा सुपर-10 लेकर अपनी टीम को मैच में वापस लाने का पूरा प्रयास किया लेकिन बाकी के रेडकरों तथा डिफेंस से साथ नहीं मिल पाने के कारण वह सफल नहीं हो सके। सीजन की दूसरी जीत हासिल कर मुम्बई 14 अंकों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

बहरहाल, पहले हाफ की समाप्ति पर यू मुम्बा 21-12 से आगे थे। शुरुआती आठ मिनट तक जयपुर 5-4 से आगे चल रहा था लेकिन 10वें मिनट में अजीत ने इस मुकाबले की पहली सुपर रेड के साथ मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया। सुपर टैकल पर नाकामी जयपुर के एक बार फिर भारी पड़ी जबकि सुपर टैकल की स्थिति में मुम्बई का लगातार 12वां प्रयास भी सफल रहा। अगली रेड पर अभिषेक ने जयपुर को आलआउट कर स्कोर 12-7 कर दिया।

मुम्बई ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर 14-7 से आगे हो गया। जयपुर के कप्तान दीपक हुड्डा बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में देसवाल ने दो टच प्वाइंट के साथ स्कोर 9-14 कर दिया लेकिन अभिषेक ने लगातार दो रेड अंकों के साथ मुम्बई को 17-9 से आगे कर दिया। ब्रेक से ठीक पहले दीपक की वापसी हो चुकी थी। वह आए और बोनस लेकर गए। अजीत ने शाउल को आउट कर मुम्बई को 19-12 से आगे कर दिया। पहले हाफ के अंतिम रेड पर अभिषेक ने दो अंक लेकर मुम्बई को 21-12 से आगे कर दिया।

ब्रेक के बाद मुम्बई ने जयपुर को दूसरी बार आलआउट किया और 25-13 की लीड ले ली। जयपुर का डिफेंस बिल्कुल नाकाम था। उसने अब तक कुल 13 असफल टैकल किए थे। देसवाल ने अगली रेड पर इस सीजन का लगातार चौथा सुपर-10 पूरा किया। दीपक ने अगली रेड पर एक अंक लिया लेकिन अजीत ने दो अंक लेकर मुम्बई को 28-16 से आगे कर दिया। साथ ही अजीत ने इस सीजन का अपना दूसरा सुपर-10 भी पूरा किया।

अर्जुन के साथ-साथ अजीत ने अपनी रेडिंग स्किल से इस सीजन में काफी प्रभावित किया है और नए खिलाड़ियों के बीच खास चमक बिखेरी है। अर्जुन जहां डू ओर डाई रेड स्पेशेलिस्ट बने हैं वहीं अजीत ने अभिषेक सिंह के साथ मिलकर मुम्बई के लिए लगातार अंक बटोरे हैं।

इस बीच, अर्जुन ने बोनस और एक अंक लेकर स्कोर 19-30 कर दिया। इसके बाद विशाल ने अभिषेक को लपक कर स्कोर 20-30 कर दिया। रिंकू ने सुशील गुलिया को थाई होल्ड कर स्कोर 31-20 कर दिया।

विशाल ने हालांकि अगली रेड पर अजीत को टैकल कर जयपुर को एक अंक दिलाया। जयपुर की टीम टाइम किलिंग की रणनीति पर चलने लगी थी। अगली रेड जयपुर के लिए डू ओर डाई थी लेकिन अर्जुन डैश कर दिए गए। अब स्कोर 32- 21 था। अभिषेक डू ओर डाई रेड पर हासिल एक अंक के साथ इस सीजन का अपना सुपर-10 पूरा किया। जयपुर ने सुपर टैकल पर अजीत को लपक कर स्कोर 23-34 किया और फिर नितिन रावत ने रेड अंक के साथ स्कोर 24- 34 कर दिया। अगली रेड पर सुशील को टैकल कर मुम्बई 35-24 की लीड हासिल कर ली।

मुम्बई की अंतिम रेड पर सुपर टैकल कर जयपुर ने दो अंक हासिल किए फिर देसवाल ने जयपुर की अंतिम रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 28-36 कर दिया। मुम्बई की अंतिम रेड पर अजीत ने एक अंक लिया और इस तरह मुम्बई ने यह मैच 37-28 से जीत लिया।

Similar News