PKL 2021 Match 20: यूपी ने गुजरात को टाई पर रोका

एक समय 20-9 और हाफटाइम तक 20-14 की लीड के बावजूद गुजरात जाएंट्स को अपने चौथे मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ 32-32 से टाई खेलना पड़ा।

Update: 2021-12-29 16:55 GMT

एक समय 20-9 और हाफटाइम तक 20-14 की लीड के बावजूद गुजरात जाएंट्स को शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 20वें और अपने चौथे मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ 32-32 से टाई खेलना पड़ा। यह इस सीजन का चौथा और गुजरात का दूसरा टाई मुकाबला है।

दोनों टीमों का यह चौथा मैच था। गुजरात के खाते में एक जीत, एक हार और दो टाई है । यह टीम 12 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, दो हार औऱ एक जीत के बाद अब यूपी को सीजन का पहल टाई नसीब हुआ लेकिन यह टाई उसके लिए जीत से कम नहीं क्योंकि लगातार पिछड़ रहे होने के बावजूद यूपी ने अपने स्टार रेडर परदीप नरवाल (11 अंक) और सुरेंदर गिल (6 अंक) के बूते शानदार वापसी कर गुजरात के मुंह से जीत खींच लिया। गुजरात की ओर से राकेश नरवाल ने 13 अंक जुटाए।

पहले हाफ के 20 मिनटों में से नौ मिनट बाहर बैठने वाले स्टार रेडर परदीप ने हालांकि पहली ही रेड पर दो डिफेंडरों को आउट कर अच्छी शुरुआत की थी। यूपी 3-1 की लीड पर था लेकिन राकेश नरवाल ने सुपर रेड के साथ स्कोर 4-3 कर दिया। गुजरात ने रेड औऱ फिर परदीप को टैकल कर स्कोर 7-3 किया। यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। राकेश एक अंक लेकर आए। सुरेंदर गिल ने रेड में दो अंक लिए और फिर सुपर टैकल कर आलआउट टाला और स्कोर 7-7 कर दिया।

यूपी के लिए सुपर टैकल अभी आन था। श्रीकांत जाधव डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन आउट हो गए। राकेश नरवाल ने यूपी को आलआउट कर गुजरात को 12-7 से आगे कर दिया। अपने डिफेंस की सफलता के बूते गुजरात ने जल्द ही 7 अंकों की लीड ले ली। परदीप ने अपनी अगली रेड पर एक अंक लिया लेकिन अगली ही रेड पर लपके गए। स्कोर 15-8 था। गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक बटोरे औऱ स्कोर 20-9 कर दिया। यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। आशू और नितेश ने राकेश नरवाल को आउट कर स्कोर 11-20 कर दिया। परदीप की वापसी हो चुकी थी। आते ही उन्होंने रनिंग टच पर अंक लिया।

अब राकेश नरवाल गुजरात के लिए डू ओर डाई रेड पर थे। यूपी के डिफेंस ने राकेश को डैश कर दिया। वह पहली बार आउट हुए। हाफटाइम तक स्कोर 20-14 से गुजरात के पक्ष में था। ब्रेक के बाद गुजरात की डू ओर डाई रेड थी। यूपी का डिफेंस इसकी ताक में था। उसने अजय को लपक कर स्कोर 15-20 किया। अगली बारी परदीप की थी। वह भी डू ओर डाई रेड पर थे। वह हालांकि एक अंक लेकर गए। गिल ने यूपी को एक और अंक दिलाया और फिर यूपी ने गुजरात को आलआउट कर स्कोर 20-22 कर दिया। सात अंकों की लीड अब सिर्फ दो अंक की रह गई।

गुजरात को आलआउट करने के बाद परदीप ने गिरीश और सुनील को आउट कर दो रेड प्वाइंट लिए औऱ स्कोर 22-22 कर दिया। अब गुजरात का राइट डिफेंस बाहर था। 7 अंक ले चुके परदीप पिछली पांच रेड में आउट नहीं हुए हैं। राकेश नरवाल ने इसी बीच इस सीजन का अपना दूसरा सुपर-10 पूरा किया। गुजरात 2 अंक की लीड पर था। एक-एक अंक के साथ स्कोर आगे जा रहा था। यूपी ने रेड अंक के साथ 25-25 की बराबरी की।

राकेश नरवाल आए लेकिन बोनस लेने के बाद लपके गए। स्कोर अभी भी बराबरी पर था। बीते 10 मिनट में यूपी को १२ जबकि गुजरात को छह अंक मिले हैं। इस बीच, डू ओर डाई रेड पर आए गिल को लपक कर गुजरात ने 1 अंक की लीड ली। अगली रेड पर अजय ने दो अंक लिए और लीड 3 अंकों की कर दी। परदीप ने हालांकि डुबकी के साथ दो अंक लिए और अपने करियर का 61वां सुपर-10 पूरा किया। अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए।

पांच मिनट बाकी है। गुजरात को एक अंक की लीड थी। यूपी ने डू ओर डाई रेड पर अजय को आउट कर न सिर्फ बराबरी की बल्कि परदीप को रिवाइव भी किया। स्कोर 31-31 था। राकेश नरवाल ने अपनी अगली रेड पर गुजरात को एक अंक की लीड दिलाई। अपनी अगली रेड पर परदीप ने रनिंग हैंड टच पर स्कोर बराबर किया। गुजरात की आखिरी रेड पर आए राकेश नरवाल खाली गए। यूपी के लिए परदीप आखिरी रेड पर आए। बोनस नहीं मिलना था। वह भी अंक नहीं ले सके। मुकाबला 32-32 से टाई रहा।

Similar News