ISL 2019:जमशेदपुर एफ़सी की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद एफ़सी को 3-1 से हराकर नंबर-1 पर पहुंचे
मंगलवार को जे आर डी स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स जमशेदपुर में आईएसएल सीज़न 6 के मैच में अपने घरेलू मैदान में खेलते हुए जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी को आसानी से 3-1 से हरा दिया, इस जीत के साथ ही जमशेदपुर अब अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गए हैं।
मैच का पहला हॉफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। मैच का पहला गोल जमशेजपुर एफसी की तरफ से फारुख चौधरी ने 34वें मिनट में किया और मैच में 1-0 की लीड हासिल की। मगर हैदराबाद एफसी ने हॉफ टाइम से ठीक पहले के एक्स्ट्रा टाइम 45+2वें मिनट में मैच को बराबरी पर ला दिया था, यह गोल मर्सिलो परेरा ने किया।
मैच का दूसरा हॉफ पूरी तरह से जमशेदपुर एफसी का रहा जहां इस टीम ने दो और गोल कर के मैच को अपने नाम किया। अंकित जाधव ने मैच के 66वें और फिर 75वें मिनट में सर्जियो कैसल ने तीसरा गोल किया। जहां एक ओर जमशेदपुर एफसी की यह लगातार दूसरी जीत है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की लगातार दूसरी हार। हैदराबाद की दोनों ही हार बड़े अंतर से हुई है, इससे पहले कोलकाता के साथ मैच में भी उन्हें 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था।