प्रो कबड्डी में पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक ने गाया राष्ट्रगान, अभिषेक बच्चन भी हुए क़ायल

Update: 2019-08-15 18:29 GMT
गुरुवार को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया माहौल उस वक़्त बेहतरीन हो गया जब जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेले गए सीज़न-7 के 42वें मुक़ाबले से पहले पद्मश्री विजेता और पैरालंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली दीपा मलिक ने राष्ट्रगान गाया। ये एक ख़ास मौक़ा था, क्योंकि प्रो कबड्डी में किसी भी लेग की शुरुआत में पहले दिन ही राष्ट्रगान होता है लेकिन स्वंतत्रता दिवस होने की वजह से गुरुवार को भी राष्ट्रगान का आयोजन किया गया था। पद्मश्री विजेता दीपा मलिक ने गाया राष्ट्रगान दीपा मलिक के जज़्बे और उनके द्वारा गाए राष्ट्रगान ने अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया में सभी खिलाड़ियों, टीम ऑनर और  तमाम दर्शकों को ख़ूब प्रेरित किया।
दीपा मलिक ने तमाम दर्शकों को किया प्रेरित जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी दीपा मलिक से ख़ूब प्रभावित हुए। मैच ख़त्म होने के बाद जूनियर 'बी' ने पद्मश्री विजेता दीपा मलिक से जाकर मुलाक़ात की और उनके जज़्बे को सलाम किया। पद्मश्री विजेता दीपा मलिक से अभिषेक बच्चन ने की मुलाक़ात दीपा मलिक शॉयपुट और जेवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी एवं मोटर रेसलिंग से जुड़ी एक विकलांग भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। 30 साल की उम्र में तीन ट्यूमर सर्जरीज़ और शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हो जाने के बावजूद उन्होने न केवल शॉटपुट एवं जेवलीन थ्रो में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं, बल्कि तैराकी एवं मोटर रेसलिंग में भी कई स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है।

Similar News