सैयद मोदी इंटरनेशनल: सौरभ वर्मा फाइनल मुकाबले में हारे, चीनी ताइपे के शटलर ने जीता ख़िताब

Update: 2019-12-01 12:31 GMT

लखनऊ में खेले गये सैयद मोदी इंटरनेशल में भारत के सौरभ वर्मा को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को को खेले गये खिताबी मुकाबले में सौरभ को चीनी ताइपे के त्ज़ु वेई वांग से सीधे सेटों में 15- 21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

26 वर्षीय भारतीय शटलर सौरभ ने पहले गेम के शुरुआत में अच्छी चुनौती पेश की और एक समय 10-10 की बराबरी भी की, लेकिन इसके बाद चीनी ताइपे के शटलर ने आक्रामक खेल दिखाया और पहला सेट 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में वेई वांग ने सौरभ पर दबाव बनाते हुए 5-0 की बढ़त से उम्दा शुरुआत की। हालांकि भारतीय शटलर ने धैर्य से खेलते हुए 14-14 से बराबरी कर उम्मीदों को जीवित रखा। अंत में सौरभ दबाव में असहज नजर आये और उन्होंने 17-21 से दूसरा सेट और खिताब गंवाया।

https://twitter.com/TheBridge_IN/status/1201103476782034944?s=20

सौरभ ने सेमीफाइनल में कोरिया के क्वांग ही हेओ को तीन सेट तक चले मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-18 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। इससे पहले शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरभ ने थाईलैंड के कुनलवुत विटिडसन को सीधे सेटों में 21-19 21-16 से हराया था। गौरतलब हो कि सौरभ ने इस साल स्लोवेनिया इंटरनेशनल चैलेंजर, हैदराबाद ओपन सुपर 100 और वियतनाम ओपन सुपर 100 के खिताब अपने नाम किये हैं।

Similar News