हांगकांग ओपन 2019: किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
श्रीकांत का मुकाबला ओलंपिक चैंपियन चेन लांग से था, जिन्होंने चोट के कारण दूसरा गेम नहीं खेला
भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीकांत का मुकाबला ओलंपिक चैंपियन चेन लांग से था, जिन्होंने चोट के कारण दूसरा गेम नहीं खेला। चोटिल चेन लांग के दूसरे गेम में नाम वापस लेने से श्रीकांत ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। यह श्रीकांत की चीनी शटलर के खिलाफ दूसरी जीत है।
स्टार शटलर श्रीकांत ने चीन के दिग्गज खिलाड़ी चेन लांग के खिलाफ पहला गेम आसानी से 21-13 से जीता। पहले गेम के दौरान पूरे रंग में नजर आ रहे श्रीकांत के सामने चेन लांग चुनौती देने में असफल रहे। श्रीकांत तब एक गेम से आगे चल रहे थे जब लोंग ने मैच से हटने का फैसला किया। सेमीफाइनल में अब उनका अगला मुकाबला हांगकांग के ली चेयुक इयु और डेनमार्क के सातवीं वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच के विजेता से होगा। निश्चित तौर पर इस जीत से श्रीकांत के आत्मविश्वास में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें:फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुंचने वाली सात्विक-चिराग की जोड़ी को मिला बड़ा इनाम
इससे पहले महिलाओं में साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी तो दूसरी तरफ पीवी सिंधू गुरूवार को अपने से कम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से हारकर दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। गौरतलब हो कि श्रीकांत भारत की ओर से हांगकांग ओपन में आखिरी चुनौती बचे हैं।