विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे नीरज चोपड़ा, कहा - ओलंपिक के प्रदर्शन को दोहराना चाहूंगा

विश्व चैंपियनशिप में अगर वह पदक जीतते हैं तो वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी बनेंगे

Update: 2022-07-14 08:02 GMT

नीरज चोपड़ा 

आगामी शुक्रवार से अमेरिका में शुरू होने जा रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वे इस चैंपियनशिप में पदक के प्रबल दावेदार है। वें इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में डायमंड लीग में रजत पदक जीता था साथ ही भाला फेंक में नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया था। 

हाल ही में अमेरिका के चुला विस्टा में अपने ट्रेनिंग केंद्र से चोपड़ा ने ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा, "तैयारी अच्छी रही है और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मैंने जिन तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया उनमें से दो में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक में खिताब जीता। तीनों टूर्नामेंट में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता रही। मैं बेहतर कर सकता हूं (और 90 मीटर की दूरी को पार कर सकता हूं), स्टॉकहोम डाइमंड लीग में 90 मीटर से सिर्फ छह सेंटीमीटर पीछे रहा। इसलिए उम्मीद करता हूं कि विश्व चैंपियनशिप में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। मैं अगर यह कहूं कि मैं दबाव नहीं महसूस कर रहा हूं तो झूठ कहूंगा। लेकिन मैं चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी खुद को शांत रखने की कोशिश करूंगा।"

वही अपनी मानसिकता को लेकर चोपड़ा ने कहा, "मैं जिस मानसिकता के साथ टोक्यो गया था उसकी मानसिकता के साथ जाऊंगा, बिलकुल सहज रहूंगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा, बस इतनी सी बात है, मैं अपने ऊपर दबाव नहीं डाल रहा।" आगे उन्होंने चोपड़ा ने कहा कि वह क्वालीफिकेशन दौर में यह सोचकर नहीं उतर सकते कि बिना अधिक प्रयास किए वह फाइनल में जगह बना लेंगे। 

वही विश्व चैंपियनशिप में अगर वह पदक जीतते हैं तो वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी और देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक लंबी कूद की खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज 2003 में पेरिस में कांस्य पदक के साथ विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थी। 

Tags:    

Similar News