विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अविनाश साबले ने जगाई भारत की उम्मीद, फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

जून में उन्होंने डायमंड लीग में 8 मिनट 12.48 सेकंड का समय लेकर 4 सेकंड के अंतर से अपना ही बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था

Update: 2022-07-16 07:16 GMT

अविनाश साबले

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) के पहले ही दिन भारतीय स्टार अविनाश साबले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, अविनाश अपने हीट में 8 मिनट 18.75 सेकंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले जून में उन्होंने डायमंड लीग में 8 मिनट 12.48 सेकंड का समय लेकर 4 सेकंड के अंतर से अपना ही बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इससे पहले उनका बेस्ट 8 मिनट 16.21 सेकंड का था। डायमंड लीग के ट्रैक पर उन्होंने कमाल किया था। इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता को भी पीछे छोड़ा था।

बता दें, एशियाई रिकॉर्डधारी गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने 'ग्रोइन' चोट के कारण अपनी प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया।

इसके अलावा पुरूष और महिला वर्ग की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में भी निराशा हाथ लगी जिसमें संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने काफी खराब प्रदर्शन किया।फाइनल में प्रियंका गोस्वामी 34वें स्थान पर, जबकि मैंस में संदीप कुमार 40वें स्थान पर रहे।

वहीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीशंकर लम्बी कूद के फाइनल में पहुंच गए हैं। हालांकि मोहम्मद अनीस और जेसवीन एल्ड्रिन ने निराश किया। दोनों लम्बी कूद के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।

Tags:    

Similar News