विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: एक बार फिर अनु रानी ने किया शानदार प्रदर्शन, फाइनल में बनाई अपनी जगह

अनु रानी ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में हुई विश्व चैंपियनशिप में भी फाइनल में जगह बनाई थी

Update: 2022-07-21 08:41 GMT

अनु रानी

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2022) के भाला फेंक (Javelin Throw) स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में गुरुवार को अनु ने 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

हालाकि शुरुआत के पहले प्रयास में उन्होंने फाउल थ्रो किया। पहली बार में हुई गलती के बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 55.35 मीटर भाला फेंक जबरदस्त वापसी की और फिर आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए अनु ने ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल किया। इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं , और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई।

बता दें, विश्व चैंपियनशिप के फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर होगी। जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है। कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं।

गौरतलब है कि भारतीय एथलीट अनु रानी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस सीजन का 63.82 मीटर रहा हैं, हालाकि विश्व चैंपियनशिप में वह अपने इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रहीं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुईं।

अनु रानी ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में हुई विश्व चैंपियनशिप में भी फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में आठवें स्थान पर रहते हुए 61.12 मीटर भाला फेंका था ।

Tags:    

Similar News