विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: नीरज चोपड़ा ने 88.39 मी दूर भाला फेंक फाइनल में बनाई जगह, रोहित यादव भी पहुंचे फाइनल में

रविवार को होगा पदक के लिए मुकाबला

Update: 2022-07-22 08:10 GMT

नीरज चोपड़ा 

भारत के ओलपिंक चैंपियन नीरज चोपड़ा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में 88.39 मीटर तक भाला फैंक कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में क्वालीफाइंग मार्क 83.50 मीटर को पार किया। नीरज के अलावा भारत के रोहित यादव ने भी 80.42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। 

चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। चोपड़ा ने डायमंड लीग में ग्रेनेडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। जहां पीटर्स ने 90.31 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता।

इस विश्व चैंपियनशिप को लेकर चोपड़ा ने कहा था कि, "मैंने इस साल 90 मीटर से अधिक का थ्रो करने का लक्ष्य बनाया है और डायमंड लीग में मैं सिर्फ छह सेंटीमीटर से इसे हासिल करने से चूक गया था। उम्मीद है कि मैं इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लूंगा। मैं हालांकि जब किसी प्रतियोगिता में उतरता हूँ तो किसी लक्ष्य के साथ नहीं उतरता। मेरा पूरा ध्यान सिर्फ अपना शत प्रतिशत देने पर होता है। मैं हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं और अपने प्रयास में पूरी ऊर्जा झोंकना चाहता हूं।"

आपको बता दें कि क्वालिफिकेशन के लिए जो आटोक्वालिफाइंग मार्क था वह 83.50 मीटर रखा गया था। फाइनल मुकाबला रविवार सुबह खेला जाएगा। ऐसे में विश्व चैंपियनशिप में भारत की स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। 

Tags:    

Similar News