विश्व एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप: एल्डोस पॉल ट्रिपल जंप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट

एल्डोस ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कुछ ही कम 16.68 मीटर की लंबी छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया हैं

Update: 2022-07-22 09:29 GMT

एल्डोस पॉल

अमेरिका के यूजीन में चल रहीं विश्व एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी एल्डोस पॉल ने इतिहास रचते हुए ट्रिपल जंप स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बना ली। और इसी के साथ एल्डोस ऐसे करने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए हैं।

एल्डोस ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कुछ ही कम 16.68 मीटर की लंबी छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया हैं, इस तरह पॉल ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर और कुल 12वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल हुए।

बता दें कि ट्रिपल जंप स्पर्धा में प्रतिस्पर्थियों को दो समूह में बांटा गया था। दोनों समूहों के टॉप-12 या 17.05 मीटर पार करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल में प्रवेश मिलना था, जो इस रविवार को सुबह 6.50 पर खेला जाएगा।

इससे पहले उन्होंने इस साल अप्रैल में हुए फेडरेशन कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें पॉल ने 16.99 मीटर की लंबी छलांग लगाई थी।

गौरतलब है की इस स्पर्धा में भारत की ओर भाग लेने वाले दो अन्य खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल और अब्दुल्ला अबुबाकर फाइनल के अपनी जगह बनाने में नाकाम रहें। प्रवीण 16.49 मीटर की छलांग लगाकर समूह ए में 8वें स्थान पर और कुल 17वें स्थान पर रहे जबकि अबुबाकर 16.45 मीटर के साथ समूह बी में 10वें और कुल 19वें स्थान पर रहें।

Tags:    

Similar News