स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक और स्वर्ण पदक जीतने के लिए तैयार, वायरल वीडियो में देखिए कैसे डायमंड लीग फाइनल के लिए बहा रहें पसीना

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कब्जा करने वाले नीरज ने पिछले हफ्ते ही ने डायमंड लीग के लुसाने लेग में स्वर्ण जीतकर फाइनल के लिए टिकट कटाया था।

Update: 2022-09-02 10:31 GMT

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ज्यूरिख में होने वाले प्रतिष्ठित डायमंड लीग के ग्रैंड फाइनल में सोना हासिल करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वह जमकर अभ्यास कर रहे हैं। उनके अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कब्जा करने वाले नीरज ने पिछले हफ्ते ही ने डायमंड लीग के लुसाने लेग में स्वर्ण जीतकर फाइनल के लिए टिकट कटाया था। इससे पहले जुलाई महीने में हुई विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। हालाकि अमेरिका के यूजीन में 24 जुलाई को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दौरान नीरज को चोट लग गई थी, जिस कारण वह हाल में ही हुए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी ग्रोइन चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे।

लेकिन अब 24 साल के नीरज अपनी चोट से पूरी तरह से उभर चुके है और खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें डायमंड लीग के लुसाने चरण में नीरज ने अपने पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका था, यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। लेकिन नीरज अब तक 90 मीटर के मार्क को नहीं छू पाए हैं, ऐसे में डायमंड लीग फाइनल में इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने पर उनकी नजरें होंगी।

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा से पहले चक्का फेंक एथलीट विकास गौड़ा ही एकमात्र भारतीय हैं जो डायमंड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन में रहे थे। गौड़ा 2012 न्यूयार्क और 2014 दोहा में दो बार दूसरे स्थान पर रहे थे, इसके अलावा वह दो बार (2015 में शंघाई और यूजीन में) तीसरे स्थान पर रहे थे। गौड़ा के बाद अब भारत को अपने स्टार खिलाड़ी नीरज से पूरी उम्मीद है कि वह अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश को पदक दिलाएंगे।

Tags:    

Similar News