मानसी नेगी और सूरज पवार को नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार इन एथलीट्स को 3-3 लाख रुपया इनाम के रूप में देगी।

Update: 2022-11-15 14:31 GMT

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 10 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एक अन्य एथलीट सूरज पंवार को उत्तराखंड सरकार ने नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की हैं। उत्तराखंड सरकार इन एथलीट्स को 3-3 लाख रुपया इनाम के रूप में देगी।

मुख्यमंत्री आवास में उनसे मिलने आए दोनों एथलीटों को मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन कोष से दो—दो लाख रूपये देने की घोषणा की हैं। वहीं इसके अलावा खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार एथलीटों को एक—एक लाख रूपये दिए जाएंगे। इस प्रकार दोनों एथलीटों को कुल तीन—तीन लाख रूपये की धनराशि मिलेगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने दोनों एथलीटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि के लिए सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी।

Tags:    

Similar News