16 साल की हीना ने राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर में सीनियर धावकों से कम समय लिया

हीना ने लड़कियों के अंडर-16 400 मीटर में 53.22 सेकेंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

Update: 2023-03-06 17:10 GMT
Rezoana Mallick Heena

रेजोआना मलिक हीना

  • whatsapp icon

बंगाल की रेजोआना मलिक हीना ने राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर चैंपियनशिप के अंडर 16 वर्ग में सोमवार को सीनियर खिलाड़ियों से कम समय लिया। 

ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के लिए इस दुर्लभ घटना में हीना ने लड़कियों के अंडर-16 400 मीटर में 53.22 सेकेंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उनका यह समय 20 वर्ष से कम आयुवर्ग (अंडर-20) की विजेता कर्नाटक की प्रिया मोहन (53.55) और सीनियर वर्ग की चैंपियन आंध्र प्रदेश की डांडी ज्योतिका (53.26) से भी बेहतर रहा।

हीना और प्रिया मोहन एक ही कोच अर्जुन अजय से प्रशिक्षण लेती हैं। पिछले साल नवंबर में हीना ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अंडर-16 में 300 मीटर में 38.57 सेकंड का राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था।


पुरुषों की 400 मीटर फाइनल में केरल के मुहम्मद अजमल ने 46.90 सेकंड का समय निकालकर जीत हासिल की। महाराष्ट्र के राहुल रमेश कदम 47.51 सेकेंड के साथ दूसरे और तमिलनाडु के संतोष कुमार 47.72 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सीनियर वर्ग की दौड़ में ज्योतिका के बाद महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा 53.49 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की किरण पहल 54.29 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

Tags:    

Similar News