भारतीय धाविका दुती चंद ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का किया खुलासा, कहा - मुझसे जबर्दस्ती मालिश करवाई गयी

साल 2006-08 में भुवनेश्वर में स्पोर्ट्स हाॅस्टल में हुआ था दुर्व्यवहार

Update: 2022-07-04 08:49 GMT

दुती चंद

पिछले कुछ दिनों से भारतीय खेल जगत में लगातार दुव्र्यवहार और प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं। जहां भारत की कई महिला खिलाड़ी और एथलीट अपने साथ हुई प्रताड़ना और दुव्र्यवहार को लेकर खुलकर बोल रही है। साथ ही कोच और दुव्र्यवहार करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ आवाज उठा रही है। अब इसी क्रम में एक और भारतीय एथलीट का नाम सामने आया है। जिसने हाल ही में अपने साथ स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुए प्रताड़ना को लेकर खुलासा किया है। 

इस एथलीट का नाम दुती चंद है। जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने साथ स्पोर्ट्स हाॅस्टल में हुए प्रताड़ना को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2006 से 2008 के दौरान यहां के 'स्पोर्ट्स हॉस्टल' में उन्हें सीनियरों द्वारा रैगिंग का सामना करना पड़ा था। जहां दीदी (सीनियर) मुझे 'स्पोर्ट्स हॉस्टल' में अपने शरीर की मालिश करने और अपने कपड़े धोने के लिए मजबूर करती थी। दुती ने आगे दावा किया कि होस्टल के सीनियर ने उनकी वित्तीय स्थिति का मजाक भी उड़ाया था लेकिन जब अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी तो उस पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। 

वही आपको बता दें कि दुती चंद ने अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर 'बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज' की छात्रा द्वारा रैगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद एक पोस्ट के जवाब में कही। वही मामले को लेकर भुवनेश्वर स्थित 'स्पोर्ट्स हॉस्टल' के अधिकारियों ने इस मामले में हालांकि अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Tags:    

Similar News