देश के एथलीटों को तैयार करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एएफआई के साथ मिलाया हाथ, महिलाओं पर होगा विशेष ध्यान

रिलायंस कंपनी पिछले कई सालों से देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दे रहीं

Update: 2022-07-15 10:37 GMT

भारतीय एथलेटिक्स को बढ़ावा देने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक साथ हाथ मिलाया हैं। 

इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य ओलम्पिक के लिए एथलीटों को तैयार करना उन्हे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना, तथा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना हैं।

साझेदारी की घोषणा करते हुए आईओसी की मेंबर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक नीता एम. अंबानी ने कहा कि,"हमें खुशी है कि रिलायंस फाउंडेशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की साझेदारी का विस्तार हो रहा है, एथलेटिक्स वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और इस एसोसिएशन का उद्देश्य लड़कियों पर विशेष ध्यान देने के साथ, हमारी युवा प्रतिभाओं को अवसर और विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करके भारतीय एथलेटिक्स के विकास में तेजी लाना है।"

भारतीय ओलम्पिक आंदोलन को और आगे बढ़ाने के कदम को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों को बेहतर बुनियादी ढांचे तक पहुंच, प्रशिक्षण और सपोर्ट मिलेगा, तो मुझे यकीन है कि हम दुनिया भर में अपने कई और युवा एथलीटों को खेल के मैदान में जीतता देखेंगे, और यह साझेदारी भारत में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के हमारे सपने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वहीं, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, "हम नीता अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्रमुख भागीदार के रूप में उनके समर्थन के बहुत आभारी हैं।एएफआई पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ मिलकर काम कर रहा है।अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हमने भारतीय एथलेटिक्स दल को बड़ा होते हुए देखा है, हमें पूरा यकीन है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रतिबद्ध भागीदार के साथ, जल्द ही हम एथलेटिक्स के कई खेलों में भागीदारी बढ़ने के साथ अंतर्राष्ट्रीय सफलता में भी तेज वृद्धि देखेंगे।"

बता दें, सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ईको-सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें उड़ीसा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई-परफॉर्मेंस सेंटर और सर सहित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल शामिल हैं।

इसके अलावा इस साझेदारी में महिला एथलीटों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, इसका अहम मकसद लैंगिक विभाजन को कम करके महिला एथलीटों के सपनों को साकार करना है।

गौरतलब है कि रिलायंस कंपनी पिछले कई सालों से देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दे रहीं है। एथलेटिक्स के विकास के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने 2017 से रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स प्रोग्राम चला रही है, जो देश भर के 50 से अधिक जिलों में 5,500 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News