पारुल चौधरी ने ब्रॉन्ज ट्रैक नाइट स्टीपलचेज स्पर्धा जीती
28 वर्षीय पारुल चौधरी ने 9:41.88 के समय के साथ रेस जीती
पारुल चौधरी
भारतीय धाविका पारुल चौधरी ने शुक्रवार रात न्यूयोर्क में वर्ल्ड एथलेटिक्स ब्रॉन्ज ट्रैक नाइट में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा जीतकर सीजन का अपना पहला खिताब जीता।
28 वर्षीय चौधरी, जो वर्तमान में अमेरिका में प्रशिक्षण ले रही हैं, ने 9:41.88 के समय के साथ रेस जीती, जो कि पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के दौरान उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 9:38.09 से तीन सेकंड से अधिक है।
चौधरी ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेवल इवेंट साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
इस बीच, महिलाओं की 1500 मीटर में पारुल की हमवतन लिली दास 4:15.23 सेकंड के समय के साथ इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज लेवल इवेंट में तीसरे स्थान पर रहीं।