धावक पारुल चौधरी ने तोड़ा छः साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड, लास एंजेलिस में रचा इतिहास

अब तक इस रिकार्ड पर सूर्या लोगानाथन का नाम था

Update: 2022-07-03 11:25 GMT

पारुल चौधरी 

भारतीय महिला धावक पारुल चौधरी ने 3000 मीटर रेस में नया राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया है। उन्होंने पिछले रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए यह रेस 8:57.19 में खत्म की। 27 वर्षीय धावक पारुल ने यह उपलब्धि साउंड रनिंग सनसेट टूर लास एंजलिस (अमरीका) में हासिल किया।

अब तक इस रिकार्ड पर सूर्या लोगानाथन का नाम था, अप्रैल 2016 में लोगानाथन ने नई दिल्ली में यह रेकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 3000 मीटर की इस रेस के लिए 9:04.5 का वक्त लिया था। जिसको आज पारुल ने 7 सेकेंड के अंतर से पीछे छोड़ दिया।

महिलाओं की 3000 मीटर लंबी दौड़ में अपना नाम करने वाली वाली चौधरी दो जगह रुकने की वजह से पांचवें स्थान पर पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने समय रहते बेहतरीन वापसी की और नेशनल रिकार्ड को अपने नाम करते हुए पोडियम में तीसरा स्थान भी हासिल कर लिया।

बता दें पारुल चौधरी अब अमेरिका के ओरेगोन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। उन्होंने साल के शुरुआत में मार्च महीने के दौरान अपनी खुद की सबसे अच्छी दौड़ 9:38.29 का समय लेकर रेस पूरा किया था।

Tags:    

Similar News