विश्व एथलेटिक्स में लगी चोट के कारण आगामी डायमंड लीग से बाहर हो सकते है भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा

इससे पहले चोट के चलते वह बर्मिंघम में हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

Update: 2022-08-20 10:21 GMT

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अभी भी अपनी इंजरी से उभर नहीं पाए हैं, जिस वजह से वह आगामी डायमंड लीग से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले चोट के चलते वह बर्मिंघम में हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

दरअसल, उन्हें अमेरिका के ओरेगन में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी। जिस वजह से वह किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पर रहे हैं, हालांकि विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए थे।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट आदिल सुमरिवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि "नीरज अभी भी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए हम बाकी सीजन के लिए उन्हें और जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं। "सीजन उसके लिए बहुत अच्छा रहा है और वह अपनी चोट से उबरने के बाद जल्द ही जर्मनी से भारत वापस आ जाएगा।"

हाल ही में नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद नीरज को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी कि जल्द ही ट्रैक एंड फील्ड पर यह स्टार एथलीट जैवलिन फेंकते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा फिलहाल होता नहीं लग रहा है।

Tags:    

Similar News