भारतीय गोल्डन बाॅय अपने फैन्स के लिए लेकर आए एक अनोखा चैलेंज, जानिए कैसे आप भी हिस्सा ले सकते हैं इस चैलेंज में

यह चैलेंज वह वीडियो क्रिएटर प्लेटफार्म यूट्यूब के साथ मिलकर लेकर आए हैं

Update: 2022-05-26 13:22 GMT

नीरज चोपड़ा

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जब से देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। तब से वें लगातार देश में सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर वें सुर्खियों में आए हैं।इस बार भारत के भाला फेंक खिलाड़ी उनके लिए एक खास और नया चैलेंज लेकर आए। यह चैलेंज वह वीडियो क्रिएटर प्लेटफार्म यूट्यूब के साथ मिलकर लेकर आए हैं। उन्होंने इस चैलेंज का नाम जैव रन (#JavRun) चैलेंज रखा है।

जैव रन चैलेंज के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा, 'यूट्यूब ने मेरी आंखों के सामने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंकने वालों को लाने में मदद की, और मुझे उनसे सीखने का मौका दिया। यही कारण है कि यूट्यूब पर मेरा अपना चैनल है जो मेरे लिये एक विशेष उपलब्धि है और मैं इसके माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना चाहता हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जैव रन चैलेंज के जरिये लोगों को अपने सपनों के पीछे दौड़ने के लिये प्रेरित करना चाहता हूं। यूट्यूब शॉर्ट्स मेरे लिए अपने फैंस के साथ और भी अधिक निकटता से बातचीत करने का एक शानदार तरीका है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि लोग अपने जीवन में कैसे 'जैव रन' करते हैं।'

Tags:    

Similar News