शैली सिंह ने राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की लम्बी कूद स्पर्धा में जीता स्वर्ण

शैली ने अपने अंतिम प्रयास में 6.41 मीटर लंबी छलांग लगाते हुए यह खिताब अपने नाम किया हैं।

Update: 2022-10-20 05:58 GMT

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन यानी कि बुधवार को हुई महिला लंबी कूद स्पर्धा में शैली सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। शैली ने अपने अंतिम प्रयास में 6.41 मीटर लंबी छलांग लगाते हुए यह खिताब अपने नाम किया हैं। यह शैली का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हैं।

18 वर्षीय शैली ने अपने पहले प्रयास में 6.25 मीटर की छलांग लगाई जो केरल की श्रुति लक्ष्मी और नयना जेम्स के 6.22 मीटर से ज्यादा थी।

वहीं पुरुष वर्ग 200 मीटर स्पर्धा की बात करें तो पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के रगुल कुमार ने 20.87 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान पक्का किया। खास बात है कि यह किसी भारतीय का इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। इसके अलावा रेलवे की अंकिता धयानी (34:39.05)ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली 10,000 मीटर रेस जीती।

जबकि पैदल चाल स्पर्धा में पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के रामबाबू और महिला वर्ग में उत्तराखंड की पायल ने स्वर्ण जीता। बता दें सेना के दमदार गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर और रेलवे की 100 मीटर बाधा दौड़ एथलीट ज्योति याराजी को पुरूष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया हैं। इसी के साथ इस पूरे टूर्नामेंट में रेलवे ने 297 अंक से टीम चैम्पियनशिप जीती जबकि सेना (174 अंक) के साथ दूसरे और मेजबान कर्नाटक (69.50 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Tags:    

Similar News