मध्य प्रदेश अंतर जिला यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप - 2023 संपन्न

Update: 2023-02-22 14:50 GMT

विगत दिवस मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 18वी राज्य अंतर जिला यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष - अमानत खान, सचिव - ए मुरलीधर, के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया मुमताज खान व मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

परिणाम इस प्रकार रहे:

पुरुष वर्ग

100 मी

गंगा सोनकर भोपाल कॉर्प प्रथम, वेदांत छाबरा शिवपुरी द्वितीय, सियों वास्त्री जबलपुर कॉर्प तृतीय

200 मी

अभय सिंह भोपाल प्रथम, रणजीत सिकरवार भोपाल, अमित शर्मा भोपाल कॉर्प तृतीय

400 मी

अभय सिंह भोपाल प्रथम, रणजीत सिकरवार भोपाल द्वितीय, ऋषि मवार भोपाल तृतीय

800 मी

राहुल ओरों भोपाल प्रथम, सूर्यकांत भोपाल कॉर्प द्वितीय, कमल चौहान देवास कोर्पो तृतीय

1500 मी

सूर्यकांत भोपाल कॉर्प प्रथम, पुष्पेंद्र सिंह पन्ना द्वितीय, आशीष कुमार पटेल सिंगरोली तृतीय

3000 मी

विकास कुमार बिन्द भोपाल प्रथम, रोहित शिल्पकार हरदा द्वितीय, अमन तिवारी मुरैना तृतीय

2000 स्टीपलचेस

सऊद हसन भोपाल प्रथम, हरिओम सेन विदिशा द्वितीय, गोपाल पाटीदार भोपाल तृतीय

110 मी हर्डल

राघवेंद्र सिंगरोली प्रथम, ज़ैद पठान देवास कॉर्प द्वितीय, वाशु अग्रहरि कटनी तृतीय

400 मी हर्डल

राघवेंद्र सिंगरोली प्रथम, सूर्यांश पटेरिया भोपाल द्वितीय, सत्यम गौर भोपाल तृतीय

शॉट पुट

वैदिक तिवारी भोपाल प्रथम, सतेंद्र सिंह भदौरिया मुरैना द्वितीय, समीर यादव कटनी तृतीय


डिसकस थ्रो

हेमंत सिंह भोपाल प्रथम, उस्मान अली खान भोपाल द्वितीय, आदित्य सिंह भोपाल तृती

जेवलिन थ्रो

आदित्य पाठक सिंगरोली प्रथम, राज सोनानिया शाजापुर द्वितीय, सतेंद्र सिंह भदौरिया मुरैना तृतीय

लम्बी कूद

सचिन विश्वकर्मा सतना प्रथम, प्रदीप कुमार जायसवाल सतना द्वितीय, युग बर्मन कटनी तृतीय 5.03 MTS

बालिका वर्ग

100 मी

नीलम अहिरवार शिवपुरी प्रथम, राधिका मैदा झाबुआ द्वितीय, उन्नति चौरसिया खंडवा तृतीय

200 मी

राधा यादव भोपाल प्रथम, राधिका मैदा झाबुआ द्वितीय, रुपाली मालवीय देवास तृतीय

400 मी

राधा यादव भोपाल प्रथम, शालनी साकेत भोपाल द्वितीय, काजल राजका भोपाल तृतीय

3000 मी

सोनम परमार भोपाल प्रथम, प्रीति चौहान भोपाल द्वितीय, पायल लिल्हारे बालाघाट तृतीय

लम्बी कूद

इशिका नरवरिया भोपाल प्रथम, प्रिय रैकवार होशंगाबाद द्वितीय, रूपा साकेत सतना तृतीय 

Tags:    

Similar News