एशियन अंडर-18 एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में प्रयागराज के कुलदीप ने जीता कांस्य पदक, बढ़ाया देश- प्रदेश का मान

कुलदीप के पिता सुरेश यादव दूध बेच कर परिवार का पालन पोषण करते हैं

Update: 2022-10-14 11:16 GMT

कुवैत में आयोजित चौथी एशियन अंडर-18 एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में शुक्रवार को हुई पोलवाल्ट प्रतियोगिता में प्रयागराज के गंगापार स्थित मऊआइमा के कुलदीप यादव ने कांस्य पदक हासिल किया हैं। इससे पहले उन्होंने 17 वें यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। जिसकी वजह से ही उन्होंने 13 से 17 अक्टूबर के बीच कुवैत में होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।

कुलदीप की इस उपलब्धि से न सिर्फ देश बल्कि उनके प्रदेश को भी उन पर गर्व हैं। लोग उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। खास बात है कि सिर्फ कुलदीप ही नही बल्कि कई अन्य एथलीट्स भी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

बता दें कुलदीप यादव स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया बेंगलुरु में रह कर कोच विजीस एम. के सानिध्य में तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुलदीप के पिता सुरेश यादव दूध बेच कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं, मां सुषमा गृहणी हैं। कुलदीप की इस उपलब्धि पर घर मे जश्न का माहौल है।

Tags:    

Similar News