कर्नाटक की ऐश्वर्या बाबू ने तोड़ा 11 साल पुराना त्रिकूद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड

ऐश्वर्या बाबू ने मयूखा जॉनी के 2011 में 14.11 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा

Update: 2022-06-14 04:46 GMT

ऐश्वर्या बाबू

कर्नाटक की ऐश्वर्या बाबू ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के त्रिकूद स्पर्धा में 14.14 मीटर के शानदार प्रयास के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। बेंगलुरु की 24 साल इस खिलाड़ी ने मयूखा जॉनी के 2011 में 14.11 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने तीसरे प्रयास में रिकॉर्ड कायम करने के बाद अपने चौथे प्रयास में फाउल किया और फिर अंतिम दो छलांग नहीं लगाई। इस स्पर्धा में हरियाणा की रेणु 13.43 मीटर के साथ दूसरे स्थान, जबकि कार्तिका 13.25 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

बेहतरीन फॉर्म में चल रही ऐश्वर्या ने इससे पहले रविवार को लंबी कूद के क्वालीफिकेशन दौर में 6.73 मीटर की शानदार कूद लगायी थी जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का अंजू बॉबी जार्ज के अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। उनसे बेहतर प्रयास विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू बॉबी जार्ज के नाम है जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.83 मीटर है जो कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। लंबी कूद स्पर्धा का फाइनल मंगलवार को होगा।

अन्य स्पर्धाओं पंजाब के कृपाल सिंह ने पुरूषों के चक्का फेंक में 60.31 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण जीता। महिलाओं में नवनीत कौर ढिल्लों 55.67 मीटर के साथ शीर्ष पायदान पर रही। तमिलनाडु की ग्रेसेना मेरली ने 1.82 मीटर के प्रयास से महिलाओं की ऊंची कूद जीती। पुरुषों की 800 मीटर में हरियाणा के कृष्ण कुमार ने एक मिनट 48.79 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिलाओं की इसी स्पर्धा में दिल्ली की चंदा (दो मिनट 01.67 सेकंड) ने जीत हासिल की।

Tags:    

Similar News