22 वर्षीय धावक ज्योति ने एक बार फिर तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, दो हफ्ते में तीसरी बार किया कारनामा

ज्योति ने 100 मीटर बाधा दौड़ में अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 13.11 को तोड़कर 13.04 का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है

Update: 2022-05-27 12:16 GMT

ज्योति याराजी

भारत की 22 वर्षीय ज्योति याराजी ने नीदरलैंड्स के वुगट शहर में चल रहे 'डी हैरी शल्टिंग गेम्स 2022' में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। जहां उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ में अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 13.11 को तोड़कर 13.04 का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने पिछले दो हफ्तों में तीसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा है।

आंध्र प्रदेश की ज्योति ने भुवनेश्वर के हाई परफार्मेंस सेंटर में जेम्स हिलियर की निगरानी में ट्रेनिंग की थी। उन्होंने अनुराधा बिसवाल के नेशनल रिकॉर्ड को पहली बार तोड़ा था। अनुराधा ने यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड साल 2002 में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ को 13.38 सेकंड में पूरा कर बनाया था। पिछले 20 सालों से इस प्रतियोगिता में यह नेशनल रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। लेकिन ज्योति ने इस रिकार्ड को तोड़ा।

इसके बाद उन्होंने यूके के लोगबोरो में हुई इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में 13.11 सेंकड का समय निकालकर अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया और नया रिकार्ड कायम किया। जिसे भी उन्होंने अब तोड़ दिया

Tags:    

Similar News